आज लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान हैं। आखिरी चरण में देश के 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशो के 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी। 57 संसदीय सीटों पर 904 उम्मीदवारों की किस्मत एवीएम में कैद होगी। चुनाव के नतीजों की बात करे तो वह 4 जून को घोषित किए जाएंगे जिसको सबका इंतज़ार रहेगा। वहीँ सातवें चरण के वोटिंग के बीच राजस्थान की पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने जनता से मतदान की अपील करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर किया हैं। तो आखिर क्या कहा है वसुंधरा राजे ने चलिए आपको बताते हैं।
मतदातओं से की अपील
बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,”लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां व अंतिम चरण हैं। मेरी सभी मतदातओं से विनम्र अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन अवश्य करें। दिल की सुने और भाजपा को चुने।”
बारां-झालावाड़ में एक्टिव दिखी थी पूर्व सीएम
गौरतलब है कि राजस्थान की सभी सीटों पर चुनाव पहले और दूसरे चरण में हुए थे लेकिन अन्य नेताओं की तरह इस बार वसुंधरा राजे न ही राजस्थान की लोकसभा सीटों पर अपनी दिलचस्पी दिखाती हुई नज़र आई और न ही किसी अन्य राज्य में वह किसी के लिए चुनाव रैली करते हुए नज़र आई। वसुंधरा राजे को सिर्फ बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर एक्टिव देखा गया था जिसके बाद आज वह आज आखिरी चरण में एक्टिव नज़र आई।
राजस्थान में 2 चरणों में हो चुके मतदान
बता दें कि राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हुए थे उसके बाद अन्य 13 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हुए। राजस्थान में पहले चरण में 57.25 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग गंगानगर लोकसभा सीट पर दर्ज की गई। यहाँ 65.64 फीसदी वोट पड़े। इसके अलावा पहले चरण में सबसे कम वोटिंग करौली-धौलपुर सीट पर दर्ज हुई, यहाँ 49.29 फीसदी ही मतदान हुआ। अब इसके बाद बाद करे दूसरे चरण की तो, दूसरे चरण के मतदान में पहले चरण से ज्यादा वोटिंग हुई। दूसरे चरण में 64.56 प्रतिशत मतदान हुआ। हालाँकि, 2019 में इन 13 लोकसभा सीटों पर 68.42 प्रतिशत मतदान हुआ था।