वाराणसी में पीएम मोदी की जीत के लिए भाजपा ने बनाई अलग रणनीति, जानिए क्या है प्लान !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार फिर से वाराणसी संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। वाराणसी में आखिरी चरण में मतदान किए जाएंगे और लगातार तीसरी जीत हासिल करने के लिए बाकि सभी लोकसभा सीटों से हटकर वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी ने एक अलग रणनीति तैयार की हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार फिर से वाराणसी संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। वाराणसी में आखिरी चरण में मतदान किए जाएंगे और लगातार तीसरी जीत हासिल करने के लिए बाकि सभी लोकसभा सीटों से हटकर वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी ने एक अलग रणनीति तैयार की हैं। वाराणसी से खुद पीएम मोदी चुनाव के लिए खड़े हुए हैं ऐसे में उनकी जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक अलग रणनीति के तहत यहाँ प्रचार-प्रसार करेंगी। यहाँ हर वर्ग के वोटरों पर खास फोकस किया जाएगा और उन्हें लुभाने की जिम्मेदारी भी अलग -अलग नेताओं पार होगी। तो आखिर इस सीट के लिए क्या है बीजेपी का खास प्लान चलिए जानते हैं।

वाराणसी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रचार

प्रधानमंत्री इस वक़्त देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर अपने सभी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे है तो वहीँ दूसरी तरफ पीएम मोदी की सीट वाराणसी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रचार-प्रसार का मोर्चा संभाल रहे हैं। विदेशमंत्री जयशंकर ने रविवार को वाराणसी के बनारस क्लब में एक बड़ी जनसभा की संबोधित किया था तो वहीँ इसके अलावा पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने भी रविवार को प्रचार किया। इसके अलावा आज यानी 27 मई को केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह भी शाम को एक सभा को संबोधित करेंगे साथ ही इस लाइन में यूपी सीएम योगी आदितियनाथ भी लाइन में हैं।

विदेश की नीतियों से करेंगे प्रभावित

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने भाषण में मोदी सरकार के दो कार्यकाल में दुनियाभर में बजे भारत के डंके, मोदी सरकार की विदेश नीति के बारे में बताते हुए लोगों से फिर से नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि,”आपको ऐसा नेता की जरूरत है जो वसुदेव कुटुंबकम के साथ भारत फर्स्ट को संतुलित करे और तभी भारत विश्वबिंदु बन सकता हैं। हमने 36 बहुपक्षीय समझौते किए हैं और हमने दिखाया है कि हम अमेरिका और रूस, ईरान और इज़राइल, जी 7 और ग्लोबल साउथ को संतुलित कर सकते हैं।”

आर्थिक तरक्की का जिक्र

वाराणसी में चुनाव प्रचार और जनसभाओं के दौरान बीजेपी के सीनियर लीडर्स पीएम मोदी के कार्यकाल में देश की आर्थिक तरक्की और दुनिया के सामने भारत की बढ़ी साख के बारे में बता रहे हैं। डिजिटल क्रांति का भी जिक्र किया जा रहा हैं।

विकास कार्यों का जिक्र

इसके अलावा बीजेपी वाराणसी में हुए विकास कार्यों, काशी कॉरिडोर और देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए विकास कार्यों को गिनवाते हुए भी पीएम मोदी के समर्थन में वोटिंग की अपील की जा रही हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content