बॉलीवुड फिल्मों का वह ग्रंथ जो आपको एक्शन ड्रामा कॉमेडी रोमांस के साथ साथ थ्रिलर सस्पेंस और हॉरर फिल्मों का अनुभव करवाती है। बॉलीवुड की कई ऐसे थ्रिलर, सस्पेंस से भरी फिल्में हैं जो इंसान को अंदर से डरा कर रख देती है। फिल्मों का शौक सभी को होता है लेकिन हर एक व्यक्ति की अपनी एक अलग पसंद होती है कि उसे किस प्रकार की फिल्में देखना पसंद है। और इसी को देखते हुए बॉलीवुड ने हर प्रकार के रस को फिल्मों के ज़रिए बयान किया है फिर चाहे बात हो डर की या फिर हास्य की। आज हम आपको बॉलीवुड के उन थ्रिलर मूवी के बारे में बताने वाले हैं जिसको देखते ही शायद आपकी रुह कांप जाए।
चुप
चुप साल 2022 की सबसे बेहतरीन थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म है से भरी फिल्म है जिसे आर बल्की द्वारा निर्देशित कर सीरियल किलर जैसी फिल्मों को एक नया रूप देने की कोशिश की गई है। इस फिल्म का हर एक दृश्य इतना डरावना है की आप इसे अकेले देख ही न पाए। यह फिल्म उन फिल्मों पर आधारित है जिन्हें क्रिटिक्स कुछ पॉन्ट्स देकर सोशल मीडिया के जॉरिए बताते हैं की यह फिल्म देखने लायक है या नहीं। इसके अंदर सनी देओल दुलकर सलमान और श्रेया धनवंतरी है।
मर्दानी-2
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी-2 एक ऐसे सीरियल किलर के ऊपर आधारित है जो लड़कियों के साथ बलात्कार कर उनको दर्दनाक मौत देता था। एक्शन के साथ-साथ यह फिल्म थ्रीलर से भी भरी हुई है। 2019 की और रानी मुखर्जी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है मर्दानी-2। जो दिखाती है की एक महिला क्राइम का क़त्ल भी कर सकती और समाज में एक अलग पहचान भी बना सकती है।
मर्डर-2
मर्डर- 2 इमरान हाशमी की एक ऐसी फिल्म जिसको देखकर हर व्यक्ति के ज़हन में डर की डरावनी तस्वीर छप जाती है। यह फिल्म 2011 में रिलीज़ हुई थी जिसमें जैकलीन फर्नांडीज़ मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म एक ऐसे आदमी के ऊपर आधारित है जो अपना लिंग परिवर्तित करवाकर उन लड़कियों को मारता था जिन्हें देह व्यापार के लिए भेजा जाता था। यह उन लड़कियों को सिर्फ मारता ही नहीं था बल्कि मारते वक़्त उनकी दर्दनाक आवाजों को रिकॉर्ड भी करता था। जिसके बाद उन्हें काटकर एक कुँए में फैक दिया करता था।
CONTENT: NIKITA MISHRA