SRH और MI दोनों को है पहली जीत की तलाश, सीज़न का 8वां मैच खेला जाएगा आज

आज सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल सीजन में पांच बार चैंपियन रही मुंबई इंडियंस के बीच आठवां मैच होने वाला है। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जो हैदराबाद में है।

आईपीएल 2024 का 17वां सीजन काफी शानदार रहा है इस सीजन में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने RCB और गुजरात टाइटंस को हराकर अपना खाता खोला है। लेकिन इस बीच दो ऐसी टीमें भी है जिन्हें अभी भी जीत की तलाश है जी हां हम बात कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की। दोनों ही टीमों का अब तक का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। जहां अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स से भारी हार का सामना करना पड़ा था वही गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को भारी टक्कर दी थी। इसलिए दोनों ही टीम को अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है।

आज सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल सीजन में पांच बार चैंपियन रही मुंबई इंडियंस के बीच आठवां मैच होने वाला है। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जो हैदराबाद में है। मुंबई इंडियंस के बात करें तो अब तक इस टीम ने कई बड़े मुकाबले अपने नाम किए हैं लेकिन इस बार अभी तक दोनों ही टीमों ने एक भी जीत अपने नाम नहीं की। आज मुंबई इंडियंस की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन हो सकते हैं। वही सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर की भूमिका में मयंक अग्रवाल के साथ राहुल त्रिपाठी नजर आएंगे।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content