पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के कई ठिकानो पर CBI ने मारा छापा, बरामद हुए भारी मात्रा में गोला-बारूद

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ED के अधिकारीयों पर हमले को लेकर सीबीआई जाँच में लगी हुई हैं और आज सीबीआई ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए हैं।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ED के अधिकारीयों पर हमले को लेकर सीबीआई जाँच में लगी हुई हैं और आज सीबीआई ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने ईमेल के जरिया शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की थी। इस FIR में 5 लोग नामजद हैं और बाकि अज्ञात। इसके अलावा महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर सीबीआई की 10 सदस्य टीम ने संदेशखाली में कई स्थानों का दौरा किया। इस के तहत उन्होंने पीड़ित महिलाओं से बातचीत की और शिकायत दर्ज भी की। इसके अलावा सीबीआई की एक टीम संदेशखाली की पुलिस स्टेशन भी पहुंची, पुलिस स्टेशन में पहुंच के सभी पुलिस कर्मियों से बातचीत की और जाँच रिपोर्ट तलब की थी।

क्या है पूरा संदेशखाली मामला ?

ED की टीम पर हमला होने के बाद संदेशखाली उस समय चर्चा में आया जब वहां की महिलाओं ने शाहजहां शैख़ पर जमीन हड़पने और उसके गुर्गों पर योन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। इस मामले को लेकर लेफ्ट और बीजेपी पार्टियों ने ममता के खिलाफ जमकर विरोध किया। संदेशखाली में धरा 144 लगाकर विपक्ष के नेताओं को वहां जाने से रोका गया, हालाँकि बीजेपी के नेताओं ने बंगाल से लेकर दिल्ली तक इस मामले को उठाया और ममता सरकार पर दवाब बनाया कि संदेशखाली के सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी हो। हालाँकि बंगाल पुलिस ने इसके गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन शाहजहाँ शैख़ पर हाथ डालने से पुलिस डर रही थी। कोलकाता हाई कोर्ट ने जब शाहजहां की गिरफ्तारी का आदेश दिया तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए फरवरी के अंत में अरेस्ट किया था।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content