लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार थम चूका है और अब 24 घंटे से भी कम समय के अंदर चुनाव के आखिरी चरण के लिए 8 राज्यों में 57 सीटों पर मतदान किया जाएगा। प्रचार के थमने के बाद एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान भी पटना वापिस आ चुके हैं। उन्हें गुरुवार को पटना एयरपोट पर देखा गया था जिस दौरान मीडिया ने चुनावों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ सवाल पूछे जिसका जवाब चिराग पासवान ने बेहतरीन तरीके से दिया। वहीँ विपक्ष की ओर से खुद के अयोध्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी जाने वाले बयान पर कहा कि लोग शक्ति के विनाश की कल्पना करते हैं। सनातन को गाली देने वाले यह लोग नहीं समझेंगे कि मेरे प्रधानमंत्री किस सोच के साथ वहां जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ध्यान लगा रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री के बारे में देश की जनता को जानने का हक़ हैं कि वह कहा पर हैं। चिराग पासवान ने आगे कहा कि इस बात पर राजनीति क्यों हो रही हैं कि पीएम मोड़दि ध्यान क्यों लगा रहे हैं ? पीएम मोदी जब भाषण देते है तो आपको एतराज होता है, बिहार आते है तब आपको एतराज होता हैं। मैं उन्ही का हनुमान हूँ, मैं भी प्रभु श्री राम के चरणों में ध्यान लगाने जा रहा हूँ।
बिहार में होगी एनडीए की जीत- चिराग
चिराग पासवान ने बिहार में सभी सीटों पर एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर प्रचार करने के बाद हमे अनुभव हुआ कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी सरकार पर भरोसा हैं। यह बहुत बड़ा कारण हैं जो हम लोगों के विश्वास को मज़बूत करता हैं। 4 तारीख को हम बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
विपक्ष पर भी साधा निशाना
चिराग पासवान ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक स्ट्रांग अंडर करंट महसूस किया जा रहा है। 2019 में भी लोग बोल रहे थे कि कोई लहर नहीं हैं, कोई वेब नहीं हैं, ब्लोअर की हवा चल रही हैं लेकिन हमने देखा कि कैसे 2014 से भी अच्छे परिणाम 2019 मिले। एक स्ट्रांग अंडर करंट इस बार भी हैं। जनता के हित में मोदी सरकार ने कई योजना चलाई जिसको देखते हुए जनता एनडीए को वोट करेगी।