CM केजरीवाल को कोर्ट से मिला बड़ा झटका, 15 दिन के लिए बढ़ी न्यायिक हिरासत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। जहां 21 मार्च से लेकर अब तक CM केजरीवाल जेल की चार दीवारों में कैद है। आज शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 28 मार्च के बाद फिर एक बार सुनवाई हुई। जिसमें ये उम्मीदें थी कि CM के हित में फैसला आ सकता है, लेकिन आज की सुनवाई में ED की मांग पर कोर्ट की तरफ से हामी भर दी गयी है, और अगले 15 दिनों के लिए CM केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर ED ने ये दावा किया है कि वो शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सबसे बड़े साजिशकर्ता थे। ED का ये भी दावा है कि दिल्ली शराब नीति को तैयार करने से लेकर उसको लागू करने तक भ्रष्टाचार हुआ है। साथ ही जांच एजेंसी ने CM को इस पुरे कथित घोटाले का मास्टरमाइंड करार दिया है। इस मामले में अबतक पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ-साथ राज्य सभा के सदस्य संजय सिंह जेल में ही मौजूद हैं।

प्रवर्तन निदेशालय का ये दावा है कि आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाले के सारे पैसों का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव के साथ-साथ अन्य कामों में किया है। लेकिन AAP का ये दावा है कि पार्टी के कर्ता-धर्ता “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल” की गिरफ्तारी लोकसभा चुनाव को लेकर हुई है, ताकि वो चुनावी प्रचार में भाग न ले सके।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content