CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता 12 बजे शुरू करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज सभी की निगाहें दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहे CM केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका की सुनवाई पर है। इस सुनवाई के बीच सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज 12 बजे मीडिया के सामने इस गिरफ्तारी को लेकर कई सवालों का जवाब देंगी।

आज सभी की निगाहें दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहे CM केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका की सुनवाई पर है। इस सुनवाई के बीच सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज 12 बजे मीडिया के सामने इस गिरफ्तारी को लेकर कई सवालों का जवाब देंगी। आपको बता दे कि मंगलवार के दिन ED के कार्यालय में सुनीता केजरीवाल ने CM से शाम के वक़्त मुलाकात की थी। इससे पहले CM की गिरफ्तारी के बाद पहली बार केजरीवाल के संदेश को सुनीता केजरीवाल ने जनता के सामने पढ़कर सुनाया था। लेकिन आज का यह दिन आम आदमी पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि सीएम केजरीवाल ने अपनी जेल से जल्द रिहाई की मांग की है और ईडी के द्वारा उनकी गिरफ्तारी को अवैध भी करार किया है।

इससे पहले, 22 मार्च के दिन कोर्ट में पेश हुए जहां अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED ने 10 दिन के रिमांड की मांग की थी लेकिन कोर्ट द्वारा ईडी को 28 मार्च तक केजरीवाल को हिरासत में रखने की इजाजत मिली वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने विधानसभा के लोगों के साथ चर्चा की और आवाहन किया की तानाशाह के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी और सीएम केजरीवाल के अरेस्ट का विरोध किया जाएगा बता दें कि 31 मार्च सुबह 10:00 बजे रामलीला मैदान में यह प्रदर्शन किया जाएगा।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content