सीएम मोहन यादव आज से 19 मई तक करेंगे देश के पांच राज्यों में बीजेपी प्रत्याशियों का समर्थन

चौथे चरण की वोटिंग के खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी बाकी अन्य चरण के चुनावों के लिए तैयारियों में जुट चुकी हैं। मध्य प्रदेश में भी सभी सीटों पर चुनाव पुरे हो चुके है जिसके बाद अब मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीजेपी के प्रचार-प्रसार की कमान को थाम लिया हैं

चौथे चरण की वोटिंग के खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी बाकी अन्य चरण के चुनावों के लिए तैयारियों में जुट चुकी हैं। मध्य प्रदेश में भी सभी सीटों पर चुनाव पुरे हो चुके है जिसके बाद अब मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीजेपी के प्रचार-प्रसार की कमान को थाम लिया हैं दरअसल, मोहन यादव अब देश के अन्य राज्यों में बीजेपी के प्रचार-प्रसार और जनसभा करेंगे। मोहन यादव देश के हर कोने में जाकर बीजेपी प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे जो बीजेपी के लिए काफी लाभदायक भी साबित हो सकता हैं।

उत्तर प्रदेश से करेंगे शुरआत

बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश में चुनाव करेंगे उसके बाद वह शाम में दिल्ली रवाना होंगे, जहाँ वह 5.55 बजे स्थानीय कार्येक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद मोहन यादव दिल्ली में ही रात्रि को विश्राम करेंगे। फिर 15 मई को मोहन यादव हरियाणा के रोहतक में चुनावी जनसभा करेंगे, इसके बाद 16 मई को झारखंड, 17 मई को उत्तर प्रदेश, 18 मई को मुंबई और फिर 19 मई को उत्तर प्रदेश। भाजपा इस बार उत्तर प्रदेश की सीटों पर ज्यादा ध्यान दे रही है इसलिए तीन बार तो मोहन यादव उत्तर प्रदेश में जनसभा करेंगे।

253 सभाएं कर चुके है मोहन यादव

लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद से सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर करीब 253 सभाएं की हैं। इनमे रोड शो-रथ सभा आदि शामिल हैं। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश के सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए 253 सभाएं की हैं। इनमे 142 जनसभा, 55 रथ सभा, 56 रोड शो किए गए हैं। वहीँ मोहन यादव पार्टी के 22 प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भी शामिल हुए हैं। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के 13 जिलों में रात्रि प्रवास किया है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश में चार चरणों के मतदान होने के बाद सीएम मोहन यादव अब देश के अन्य प्रदेशों के लिए सक्रीय हो गए हैं। सीएम मोहन यादव आज 14 मई से 19 मई तक देश के पांच अलग-अलग राज्यों में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content