बुधवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत यूपी के गोरखपुर पहुंचे थे और गुरुवार को मोहन भागवत ने संघ के विस्तार, राजनीतिक परिदृश्य और सामाजिक सरोकारों पर चर्चा की। इस चर्चा में काशी, गोरखपुर, कानपूर और आवेश क्षेत्र में संघ की जिम्मेदारी संभाल रहे करीब 280 स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया। अब आपको बता दें कि खबरे यह सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 जून को वर्ग के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। दोनों की मुलाकात लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रही हैं इसलिए इस मुलाकात को काफी खास माना जा रहा हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्तिथ गोरक्षपीठ के मुख्य महंत भी हैं।
मुलाकात के दौरान इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
जैसा कि अब आप जानते है कि सीएम योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत की यह मुलाकात लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रही है तो ऐसे में यह मुलाकात और भी खास बन गई हैं। खबरें है कि दोनों के मुलाकात के बाद कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। दोनों इस दौरान लोकसभा चुनाव और भारत में संघ के विस्तार से लेकर अन्य देश हित के मुद्दों पर बात कर सकते हैं।
स्वयंसेवकों को दिया गुरुमंत्र
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शहर के चिउटाहा इलाके के एसवीएम पब्लिक स्कूल में चल रहे संघ कार्यकर्ता विकास वर्ग शिविर में स्वयंसेवकों को गुरुमंत्र दिया। यह शिविर तीन जून से आयोजित किया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख ने शाखाओं की संख्या बढ़ाने और संघठन के विस्तार पर जोर दिया है। इसके अलावा उन्होंने संघ द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों के विस्तार पर भी सुझाव दिया हैं। आपको बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान स्वयंसेवकों और प्रशिक्षकों के साथ अलग-अलग बैठक भी करेंगे। ऐसे में योजना स्थान पर सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं। स्वयंसेवकों के अलावा आयोजन स्थल में प्रवेश की अनुमति किसी को नहीं मिली हैं।