उसका राम नाम सत्य करवा देंगे जो… ,CM योगी का फूटा इनपर गुस्सा

उत्तर-प्रदेश की बदल रही परिभाषा ! विकास के साथ-साथ-साथ कानून व्यवस्था पर CM योगी की कड़ी निगरानी

उत्तर-प्रदेश वो नगरी है जो तरक्की और विकास के क्षेत्र में अब किसी से भी पीछे नहीं है। राम मंदिर बनने के बाद उत्तर-प्रदेश में विकास के सभी रास्ते खुल रहे हैं। जहां पहले UP में क्राइम दर आसमान छूता था तो वहीं अब यहां लोग क्राइम करने से पहले भी 10 बार सोचते हैं। यहां कानून व्यवस्था से लेकर हर क्षेत्र अब तरक्की की राह पर है। पिछले 7 सालों में उत्तरप्रदेश की दशा ही बदल गयी है। जब से CM आदित्यनाथ योगी ने मुख्यमंत्री का पद संभाला है तब से लेकर अबतक उत्तरप्रदेश की दुनिया में छवि ही बदल गयी है। हाल ही में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले लोगों पर CM योगी का जमकर गुस्सा फूटा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत और अलीगढ़ में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले और न मानने वाले लोगों को CM ने चुनौती देते हुए कहा है कि क्या कभी सोचा था कि उत्तर-प्रदेश की सड़कों पर बेटी और व्यापारी सुरक्षित तरीके से रात के वक़्त घर पर लौटे ? हम राम लाते ही नहीं बल्कि जो बेटी और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं उनका राम नाम सत्य भी कर देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि “हम सिर्फ भगवान राम का नाम लेकर ही जीवनयापन करते हैं। हमारा राम के सिवा कोई काम नहीं। पर जब भी समाज की सुरक्षा के लिए कोई खतरा बनेगा तो उसका भी राम नाम सत्य तय है।”

Share the Post:

Related Posts

Skip to content