बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस साल भारतीय जनता पार्टी का हाथ थम लिया है और पार्टी ने भी एक्ट्रेस पर भरोसा जताते हुए उन्हें हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया हैं। इस कड़ी में कंगना रनौत ने हिमाचल के मनाली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया लेकिन इसी दौरान मनाली में अचानक से मौसम बिगड़ गई और भारी बारिश चालू हो गई। लेकिन ये बारिश में कंगना को प्रचार करने से रोक नहीं पाई बल्कि चलती बारिश में ही उन्होंने जनता को संबोधित किया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा हैं।
आंधी आए या तूफान, नहीं रुकेगी हमारी उड़ान – कंगना
कंगना ने हार न मानते हुए चलती बारिश में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी आंधी या तूफान उनकी उड़ान नहीं रोक सकती। इसके आगे उन्होंने कहा कि मनाली से उनका खास जुड़ाव है। यहाँ वे फिल्म सिटी स्थापित करने का विचार कर रही है अगर लोगों का समर्थन मिला तो आने वाले कल में यहाँ फिल्म स्तिथि स्थापित होगी, न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि विदेश से भी यहाँ लोग आकर शूट करेंगे। आपको बता दें कि कंगना ने जनता से सहयोग माँगा है और उन्हें एक बार मौका देने के लिए कहा हैं।
कंगना के सामने होंगे विक्रमादितीय सिंह
बता दें कि मंडी क्षेत्र इस समय हॉटस्पॉट बना हुआ हैं। भाजपा ने तो यहाँ से कंगना को चुनावी मैदान में उतारा है वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को कंगना के सामने खड़ा हैं। दोनों ही पार्टी इस सीट को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इस कड़ी में कंगना और विक्रमादित्य एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका भी नहीं छोड़ते। दोनों एक दूसरे को भाई-बहन बोलकर एक दूसरे पर वार करते है। हालाँकि, इस सीट पार कौन विजयी होता है इसको देखने के लिए चुनाव के नतीजे आने का इंतज़ार करना होगा।
हिमाचल में सातवे चरण में होगा चुनाव
बता दें कि हिमाचल में चुनाव सातवे चरण यानी 1 जून को होंगे। हिमाचल की चार सीटों पर मतदान होना है जिसमे हॉट सीट है मंडी। मंडी सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने अपना नामांकन भर दिया है लेकिन कंगना रनौत 14 मई को अपना नामांकन भरेंगी जिस दौरान बीजेपी के कई नामी चेहरे भी मौजूद रह सकते हैं। इसके अलावा कंगना मंडी में शक्ति प्रदर्शन भी करेंगी।