“चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने मान ली हार” – पीएम मोदी का विपक्षियों पर करारा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों पर निशाना साधते हुए नज़र आ रहे हैं। पीएम मोदी ने आज फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है। बता दें कि पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने गए थे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लेकर कई तीखे बोल बोले।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों पर निशाना साधते हुए नज़र आ रहे हैं। पीएम मोदी ने आज फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है। बता दें कि पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने गए थे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लेकर कई तीखे बोल बोले। पीएम मोदी पहले चरण के मतदान को लेकर भी बोला कि पहले चरण के बाद बूथ लेवल पर जो विश्लेषण हुआ हैं, उससे ये विश्वास पक्का हो गया है कि चरण में एनडीए के पक्ष में एक तरफ़ा मतदान हुआ हैं।

राहुल गाँधी पर किया हमला

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गाँधी को लेकर भी तीखी बाते बोल डाली, उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के शहज़ादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है शहजादा और उनको टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतज़ार कर रही हैं। 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे। प्रधानमंत्री यही नहीं रुके बल्कि आगे उन्होंने ये कहा कि, कांग्रेस का ये परिवार आज़ादी के बाद पहेली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा, क्योंकि जहां वो रहते है वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं हैं। जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती हैं, वो खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा।

विपक्ष को नहीं मिल रहे उम्मीदवार

पीएम मोदी ने विपक्ष को लेकर कहा कि, मतदाता देख रहे है कि INDIA गठबंधन के लोग अपने स्वार्थो में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए है। पहले चरण में लोगो ने INDIA गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया हैं। ये लोग दावे जो भी करे, लेकिन सच्चाई ये है कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस के नेताओं ने हार मान ली हैं इसलिए कुछ नेता जो लोकसभा से जीत कर आते थे इस बार राज्य सभा के जरिए अंदर जाकर बैठ गए है। हालत ये है कि विपक्षी गठबंधन को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। ज्यादातर सीटों पर इनकी पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के लिए जा ही नहीं रहे हैं।

आने वाला वक़्त भारत का है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब देश में अच्छा मतदान प्रतिशत होता है तो इसका सकरात्मक प्रभाव पड़ता है। वोटिंग प्रतिशत जितना अधिक होगा, दुनिया की नज़रो में देश का कद उतना ही ऊँचा होगा। अगले 25 साल भारत के हैं और अधिक मतदान भारत की लोकतांत्रिक ताकत को दर्शाता हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content