“कांग्रेस ने एमपी में रचा इतिहास…”- सीएम मोहन यादव ने कसा कांग्रेस को तंज

लोकसभा चुनाव का कल आखिरी चरण है और अब सबको 4 जून को चुनाव के नतीजों का इंतज़ार है। वहीँ आखिर चरण से पहले राजधानी भोपाल के बीजेपी मीडिया सेंटर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया को संबोधित किया।

लोकसभा चुनाव का कल आखिरी चरण है और अब सबको 4 जून को चुनाव के नतीजों का इंतज़ार है। वहीँ आखिर चरण से पहले राजधानी भोपाल के बीजेपी मीडिया सेंटर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान दोनों बीजेपी नेताओं ने बताया कि कैसे वो इस बार जीत हासिल करेंगे और साथ ही कैसे कांग्रेस का सत्ता से पतन हो रहा हैं। तो आइए बिना देरी करते हुए जानते है कि दोनों नेताओं ने क्या कहा।

क्या कहा मोहन यादव ने ?

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह दावा किया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी 29 में से 29 सीटे जीतेंगी। वही इसके अलावा मोहन यादव ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने इतिहास रच दिया हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने इस बार 29 सीटों में से 27 सीटों पर चुनाव लड़ा हैं। कांग्रेस में हिम्मत ही नहीं बची की बराबरी से चुनाव लड़े।

वीडी शर्मा ने भी कही यह बात

वीडी शर्मा ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए यह कहा कि प्रदेश में हम 29 में से 29 सीटे ही जीतेंगे। साथ ही वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कन्हैया बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैसे ही रहा,” मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हैं, करते तुम ही कन्हैया मेरा नाम हो रहा हैं। ठीक वैसे ही मध्य प्रदेश में हुआ। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमे चुनाव लड़ा।”

80 % बूथ जीतने का दावा

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आगे ये भी कहा कि,”चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 100 प्रतिशत बूथ जीतने का दावा किया था लेकिन मुझे यह बताने में ख़ुशी हो रही है कि हम प्रदेश में 80 प्रतिशत बूथ पर विजयश्री हासिल करेंगे। वीडी शर्मा ने बताया कि 2019 के चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 58 प्रतिशत वोट मिले थे। लेकिन इस चुनाव में हूँ 10 प्रतिशत वोट की बढ़त बनाएंगे और हमे 68 प्रतिशत वोट मिलेंगे।”

कांग्रेस का हो रहा है पतन

मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि,” मध्य प्रदेश में हमेशा से बीजेपी वर्सेस कांग्रेस ही रहा हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस धीरे-धीरे कार पतन की स्तिथि में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मनोबल कितना गिरा हुआ हैं इसका एहसास भी हम सभी को हुआ हैं। सीएम ने कहा दिल्ली में केजरीवाल की आंधी चली थी लेकिन जब केजरीवाल हमारे पीएम मोदी के सामने बनारस से चुनाव लड़ने पहुंचे तो पीएम ने उन्हें भी पटकनी दे दी।”

Share the Post:

Related Posts

Skip to content