“हरियाणा में कांग्रेस पहले ही हार मान चुकी है” बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर का बड़ा दावा

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौरे की और नज़दीक हैं ऐसे में राजनीतिक गलियारों में हलचल भी बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर ने कांग्रेस पर निशाना साधा हैं।

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौरे की और नज़दीक हैं ऐसे में राजनीतिक गलियारों में हलचल भी बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर ने कांग्रेस पर निशाना साधा हैं। अशोक तंवर ने कहा कि जब हमने 60 दिन का कम्पैन कर लिया उसके बाद कांग्रेस ने उम्मीदवार मैदान में उतारा हैं। वे पहले से ही हार मानकर बैठे हैं। 10 की 10 सीटों पर कांग्रेस की उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने की संभावना हैं।

लोग बीजेपी के साथ खड़े है- अशोक तंवर

अशोक तंवर ने आगे कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। 10 सालों में जिस तरह से गरीबों के कल्याण के लिए कार्य हुए। किसानों को फसल बिमा योजना का मुआवज़ा मिला, किसान निधि मिली, साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये पुरे देश में मिला। सिरसा एक ऐसा संसदीय क्षेत्र है जहां साढ़े चार हज़ार करोड़ रुपया किसानों के खाते में आया। गरीबो को अनाज मिला। सिरसा जिला सबसे ज्यादा अन्न पैदा करने वाला इलाका हैं। कई सालों तक हम गेहूं के उत्पादन में नंबर वन रहे।

सिरसा बीजेपी प्रत्याशी ने आगे ये भी कहा कि देश में जिस तरह से सड़कों और रेलवे का जल बिछाया गया है उससे लगता है और ये दर्शाता है कि विकसित भारत की पूरी मज़बूत तैयारी नरेंद्र मोदी ने पुरे विजन और मिशन के तोर पर की हैं। जिस तरह से काम उन्होंने राम मंदिर, धारा 370, करतरापुर कॉरिडोर, महिला आरक्षण, तीन तलाक, नागरिकता कानून में संसोधन किया। पीएम मोदी लोगों के दिल में बसते हैं। भारत के 140 करोड़ लोगों में से 100 करोड़ वोट पीएम मोदी को मिलने वाले हैं क्योंकि जो दिल में बसता है वोट उसी को मिलता हैं। 400 पार का गुलदस्ता मज़बूती से तैयार हो रहा हैं।

कुमारी शैलजा पर भी कसा तंज

बीजेपी नेता अशोक तंवर ने कुमारी शैलजा को लेकर भी तंज कसा उन्होंने कहा कि 28 साल पहले सिरसा के लोगों के अधर में छोड़कर अंबाला चली गई। वहां को ख़राब करके यहां वापिस चली आई। उनकी वजह से सिरसा लोकसभा सीट पर कोई काम नहीं हो पाया। काम अगर हुए है तो वो पीएम मोदी और मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में हुए हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content