“4 जून के बाद दूरबीन लेकर भी कांग्रेस दिखने वाली नहीं हैं” अमित शाह का बड़ा बयान

आज देशभर में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान है। इसी बीच हरियाणा के हिसार में आज ग्रहमंत्री अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा। अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी पर निशाना साधा।

आज देशभर में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान है। इसी बीच हरियाणा के हिसार में आज ग्रहमंत्री अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा। अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शहज़ादे राहुल बाबा ने 2024 के चुनाव की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से की थी। मैं आपसे कहकर जाता हूँ कि 4 जून के बाद दूरबीन लेकर भी कांग्रेस दिखने वाली नहीं हैं। इसके आगे भी अमित शाह ने राहुल गाँधी और कांग्रेस लेकर बहुत सी बाते कही। उन्होंने और क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।

क्या कहा अमित शाह ने ?

जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि,” इस चुनाव में दो खेमे हैं जहाँ एक खेमे में 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस पार्टी हैं। वहीँ दूसरे खेमे में 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहकर भी जिनपर 25 पैसे का आरोप भी नहीं हैं ऐसा हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ एक भी दिन छुट्टी लिए बगैर, दिवाली के दिन जवानों के साथ मिठाई खाने वाले पीएम है तो दूसरी तरफ गर्मी में बैंकॉक और थाईलैंड जाने वाले राहुल बाबा हैं।

POK भारत का है – शाह

अमित ने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा कि एक तरफ पीएम मोदी है जो पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देता हैं। वहीँ दुस्सरि तरफ कांग्रेस नेता कहते है कि पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर को मात पूछो क्योंकि उसके पास परमाणु बम हैं। मैं कहता हूँ कि POK भारत का हैं और हम इसे पाकिस्तान से वापिस लेंगे।

कांग्रेस राम मंदिर से मुद्दा भटका रही हैं

अमित शाह ने आगे राम मंदिर के मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस को निशाना साधा। ग्रहमंत्री ने कहा कि देश में चार फेज का चुनाव हो चूका हैं चार फेज़ में मोदी जी 270 सीटे प्राप्त करके बहुमत प्राप्त कर चुके हैं। जबकि शहज़ादों ऑर्डर दामादों की पार्टी को 40 सीट भी नहीं मिलने वाली हैं। अमित शाह ने आगे कहा कि पिछले 70 साल तक कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को अटका के रखा, मगर मोदी जी ने 5 साल में ही पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि राहुल और सोनिया राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर था इनका वोट बैंक घुसपैठिए हैं। शाह ने कहा कि 70 साल से कांग्रेस धारा 370 को संभाल कर बैठी थी। मोदी जी आए और उन्होंने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को समाप्त कर दिया और कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का अभिन्न हिस्सा बना दिया।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content