इन खिलाड़ियों की ज़िन्दगी में मसीहे से कम नहीं हैं MS धोनी

MS धोनी क्रिकेट जगत का वो जाना माना नाम जिसके लिए क्रिकेट एक जुनून है। आज जब महेंद्र सिंह धोनी मैदान में उतरते हैं तब पूरे क्रिकेट स्टेडियम में धोनी-धोनी की गूंज सुनाई देने लगती है। MS धोनी वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर के हर मैच में एक नया इतिहास रचा है। उनके बारे में कहने के लिए भले ही शब्द कम पड़ जाए लेकिन उनके सक्सेस की कहानी खत्म नहीं होगी। रांची जैसे शहर से आकर महेंद्र सिंह धोनी ने पूरी दुनिया में अपना नाम तो कमाया ही लेकिन उसके साथ साथ माही ने अपने IPL की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ियों की भी ज़िंदगी बदली यह कहना सही रहेगा कि वे उनकी ज़िंदगी में किसी मसीहे से कम नहीं थे।

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ जुड़े हैं और इस टीम को उन्होंने कई बार चैंपियन बनाया है साथ ही कई खिलाड़ियों का करियर भी सावांरा। बतौर कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाया और इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि सीएसके ने भारतीय टीम को कई जांबाज खिलाड़ी दिए हैं। आईये जाने उन जाबांज़  खिलाड़ियों के नाम ।

मोईन अली

साल 2021 तक मोईन अली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में संघर्ष कर रहे थे। मोईन अली की जि़ंदगी पर तब खतरा मंडराने लगा जब इंग्लैंड की T20 टीम से उन्हें ड्रॉप होने की अनुभूती हुई । लेकिन इस बीच 2021 की आईपीएल सीज़न में सीएसके ने मोईन अली को 7 करोड़ रुपए में खरीदा था और एमएस धोनी के भरोसे ने मोईन अली का आत्मविश्वास और भी बढ़ाया जिसके कारण वह सीज़न में 357 रन बनाने के साथ-साथ 6 विकेट भी ले पाए थे और एमएस धोनी की कैप्टेंसी में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया और इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड टीम में ऊपरी स्थानों पर बल्लेबाजी करने का अवसर प्राप्त हुआ। 

शिवम दुबे

दूसरा नाम शिवम दुबे का है जो पहले आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके थे लेकिन इन टीमों के साथ खेलते वक्त उनकी प्रतिभा को मज़बूती नहीं मिली लेकिन साल 2022 में सीएसके ने शिवम दुबे को 4 करोड़ रुपए में खरीदा। और इस तरह शिवम दुबे का सीएसके में आने के बाद आत्मविश्वास बढ़ता हुआ नजर आया और उन्होंने इस साल 2023 में 16 माचो में औसतन 418 रन बनाए थे। 

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा जिन्होंने इस साल 2009 में भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  डेब्यू किया था, लेकिन वे कई सालों तक किसी भी टीम में अपनी पक्की जगह नहीं बन पा रहे थे लेकिन साल 2012 में सीएसके ने उन्हें 9.8 करोड रुपए में खरीदा इसके बाद उनका करियर रफ्तार पकड़ने लगा। 

Share the Post:

Related Posts

Skip to content