बिना पासपोर्ट के इस रेलवे स्टेशन पर एंट्री है वर्जित !

passport

मीलो दूर कहीं जाने के लिए हमेशा हम ट्रैन या फिर हवाई जहाज से सफर करते हैं। यदि हमें एक देश से दूसरे देश की ओर जाना होता है तो हम अपना वीज़ा और पासपोर्ट हमेशा साथ लेकर चलते हैं। लेकिन ऐसा रेलवे स्टेशन पर नहीं होता।यहाँ भले हमसे हमारा आधारकार्ड मांगा जाता है लेकिन भारतीय रेलवे पर हमें किसी प्रकार का कोई वीज़ा और पासपोर्ट नहीं देना होता है। लेकिन ये तथ्य कुछ ही सीमाओं तक मान्य होता है।  क्योंकि भारत में ही एक ऐसा रेलवे स्टेशन मौजूद हैं जहां आप बिना पासपोर्ट और वीज़ा के एंट्री नहीं ले सकते।  जे  हाँ आपने सही सुना भले ही इसे सुनने के बाद आप यकीन न करें लेकिन ये तथ्य बिलकुल सच है। जहां हम अपने देश में ही रहकर किसी रेलवे स्टेशन पर वीज़ा और पासपोर्ट दिखाते हैं।  

अटारी रेलवे स्टेशन पर देना होगा वीज़ा 

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा भारतीय रेल नेटवर्क जो भारत का एक आर्थिक सोर्स माना गया है, हमारे देश में कुल 8000 से ज्यादा रैल मौजूद हैं। भारत अपने चारो ओर से पड़ोसी देशों से जुड़ा हुआ है।  जिसमें नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश इत्यादि शामिल हैं। लेकिन भारत में एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां आपको अपना वीज़ा और पासपोर्ट दिखाना पड़ता है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं भारत में मौजूद अटारी रेलवे स्टेशन की जहां जाने के लिए भारतीयों को पाकिस्तानी वीज़ा की ज़रूरत पड़ती है। दरअसल, ये रेलवे स्टेशन पंजाब के अमृतसर में मौदूद है। जहां उत्तर रेलवे फ़िरोज़पुर के अधिकार क्षेत्र में आता है।   

क्यों देना पड़ता है वीज़ा ?

आपके मन में यह सवाल तो जरूर ही आ रहा होगा कि जब अटारी पंजाब के अमृतसर जिले में मौजूद है तो देश के लोगों को यहां जाने के लिए वीज़ा की जरूरत क्यों पड़ती है? तो आपको बता दें की अटारी रेलवे स्टेशन से ट्रेनें पाकिस्तान की ओर जाती है। जहां सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए यहां पर जाने के लिए आपको वीज़ा दिखाना पड़ता है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि यहां जाने के लिए आपको पाकिस्तान से इजाज़त भी लेनी पड़ती है यदि आप बिना वजह यहां पर घूमते हुए नजर आए तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। यह भारत का पहला समझौता एक्सप्रेस अंतरराष्ट्रीय ट्रेन है।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content