विकसित राष्ट्र की तरफ अग्रसर भारत में तेजी से बढ़ रहा लघु एवं सूक्ष्म उद्योग: EzyLife

आज MSME उद्योगों के ज़रिये रोज़गार, आत्मनिर्भरता एवं विकसित राष्ट्र की ओर प्रभावशाली कदम बढ़ाया जा रहा है।इस उद्योग के माध्यम से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों का शहरीकरण हुआ है ।

आत्मनिर्भर भारत की ओर MSME एक बहुमूल्य दृष्टिकोण साझा करता है। जहां तेजी से उभरते भारत में MSME उद्योग का बहुत बड़े योगदान के साथ ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मुख्य भूमिका भी है। MSME उद्योगों से रोज़गार, आत्मनिर्भरता एवं विकसित राष्ट्र की संकल्पना की नीव रखने में सहायता मिलेगी। भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी कही जाने वाली MSME का देश की जीडीपी में लगभग 29% योगदान है। बीते 5 वर्षो में लघु उद्योगों को सरकार द्वारा काफी बढ़ावा मिला है और यही कारण है की आज MSME उद्योगों के ज़रिये रोज़गार, आत्मनिर्भरता एवं विकसित राष्ट्र की ओर प्रभावशाली कदम बढ़ाया जा रहा है।इस उद्योग के माध्यम से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों का भी शहरीकरण हुआ है जिस कारण भारत के प्रगति की रफ़्तार तेज हुई है।


आज देश के हर नागरिक का एक सपना है कि भारत आने वाले कुछ वर्षों के भीतर अर्थव्यवस्था के मामले में नंबर 1 पर हो और यही कारण है कि EzyLife देश की प्रगति को ध्यान में रखने के साथ-साथ MSME के लिए वित्तीय सेवाओं का बेहतर समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content