पहले चरण के मतदान शुरू, जानिए किस राज्य में हुई कितनी वोटिंग

लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी हैं और आज पहले चरण के मतदान होने हैं। पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों कि 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतारे गए है

लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी हैं और आज पहले चरण के मतदान होने हैं। पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों कि 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतारे गए है जिसमे 9 केंद्र मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और 1 पूर्व राज्यपाल की किस्मत दांव में हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं जिसमे से 8.4 करोड़ पुरष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं। इसके अलावा 35.67 ऐसे वोटर्स है जो पहली बार वोट दे रहे हैं जबकि 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ हैं। इस बार वोटर्स के लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक ही जारी रहेंगी।

अब तक है पश्चिम बंगाल टॉप पर

21 राज्य की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण की वोटिंग में अब तक 4 घंटे बीत चुके है जिसमे पश्चिम बंगाल वोटिंग में टॉप पर बना हुआ है। वहीँ इसके अलावा बंगाल के कूचबिहार में टीएमसी प्रत्याशी पिया राय चौधरी ने भी मतदान दिया हैं। अब तक पश्चिम बंगाल में 33.56% वोटिंग हुई हैं।

अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा सीट पर 20% मतदान

अरुणाचल प्रदेश में सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक लोकसभा की सीटों पर 15 प्रतिशत और विधानसभा सीटों पर 20 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं। अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 50 सीटों और लोकसभा की 2 सीटों पर मतदान जारी हैं। इसके अलावा सीएम पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अपने-अपने गांव में वोट डाल चुके हैं।

11 बजे तक छत्तीसगढ़ में इतना हुआ मतदान

ताज़ा जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 28.12 फीसदी वोट डाले गए हैं। पश्चिम बंगाल के अलावा अब तक छत्तीसगढ़ में वोटिंग ज्यादा ही हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

मध्य प्रदेश में 100 फीसदी वोटिंग

बालाघाट के नक्सल प्रभावित दुगलई बूथ पर सुबह 9.00 बजे तक 100 फ़ीसदी मतदान पूरा हो गया। यहां सभी 80 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डाला है।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content