विदेशी अभिनेत्रियां जिन्होंने बॉलीवुड में बनाई अपनी पहचान, जानें उनके नाम 

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां अपनी पहचान बनाना काफी मुश्किल है।  लाखों लोग अपना एक सपना लेकर इस इंडस्ट्री में कदम रखते हैं किसी की ज़िन्दगी बन जाती है तो कोई अपना सब कुछ हार जाता है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां अपनी पहचान बनाना काफी मुश्किल है।  लाखों लोग अपना एक सपना लेकर इस इंडस्ट्री में कदम रखते हैं किसी की ज़िन्दगी बन जाती है तो कोई अपना सब कुछ हार जाता है।  लेकिन ये एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमें विदेशी अभिनेत्रियों ने काफी नाम कमाया है। जी हाँ भारतीय सिनेमा जगत की कई ऐसी सुपर-डुपर हिट एक्ट्रेसेस हैं जो भले ही भारत की नहीं है लेकिन उन्होंने काफी नाम कमाया है।  और आज हम आपको उन 5 अभिनेत्रियों का नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें देख लगता नहीं है की वो भारत की नहीं है।  

कैटरीना कैफ 

बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भारतीय  नहीं बल्कि ब्रिटिश एक्ट्रेस कहलाती है।  जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा जगत में अपना नाम कमा रही है।  कैटरीना ने हिंदी सिनेमा में काम करने के अलावा बिज़नेस क्षेत्र में भी काफी ध्यान देती है, और उनका ब्यूटी प्रोडक्ट  Kay भी भारत में काफी फेमस है।  बता दें कि कैटरीना कैफ ने 2003 में फिल्म बूम से डेब्यू किया था जो बड़े परदे पर इतनी ख़ास नहीं चली।  

जैक्लीन फर्नांडीज़ 

बॉलीवुड में अपनी एक ख़ास जगह बनाने वाली अभिनेत्रियों में एक नाम जैक्लीन फर्नांडीज़ का भी है और वह श्री लंका से हैं।  जैक्लीन ने 2009 में फिल्म अलादीन से डेब्यू किया था, जिसके बाद से ही उन्हें लगातार फ़िल्में ऑफर होने लगी, बता दें की अब तक बॉलीवुड को जैकलीन ने 19 हिट फ़िल्में दी है इसके अलावा उन्होंने कई एल्बम सांग्स में भी काम किया है। 

 

नरगिस फाखरी

नरगिस फाखरी  जो की हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्रियों में शुमार है उन्होंने साल 2011 में रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार से डेब्यू किया था और इस फिल्म ने काफी नाम भी कमाया । बता दें कि नरगिस फाखरी भारत से नहीं बल्कि अमेरिका से है। नरगिस ने “मैं तेरा हीरो” के साथ-साथ अज़र जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

  

Share the Post:

Related Posts

Skip to content