दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ग्लोबल फेडरेशन ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट (GFCA) द्वारा बैंक ऑडिट सेमिनार एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य बैंक ऑडिट के प्रभावों को उजागर करना था। इस सेमिनार में बैंक ऑडिट जैसे मुद्दों पर सभी ने अपने विचार रखे एवं तर्क-वितर्क द्वारा समझाया कि कैसे बैंक ऑडिट का घटता हुआ स्तर बैंक के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट की दुनिया के लिए भी घातक साबित हो सकता है। CA गोपाल जी अग्रवाल ने बताया कि ‘बैंक ऑडिट” बैंक और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए क्यों ज़रूरी है ? उन्होंने अपने सेशन के दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि बैंक ऑडिट का गिरता हुआ स्तर किस प्रकार से बैंक को रिस्क में डाल सकता है।
आजकल बैंक ऑडिट से जुड़ी परेशानियों को लेकर कई सवाल उठते हैं और इन्हीं सवालों को इस सेमीनार में CA शशि गुप्ता जी एवं CA गोपाल जी अग्रवाल द्वारा स्पष्ट किया गया । मुख्य अतिथि के तौर पर GFCA के अध्यक्ष CA श्याम जी गुप्ता के साथ साथ CA तरुण जैन, CA नवीन मित्तल, CA रतन सिंह और CA विकास गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।