आज क्रिकेट का हर कोई दीवाना है। भारत में क्रिकेट के करोड़ों फैंस हैं। जब भी कोई क्रिकेट मैच शुरू होता है तो फैंस हर काम छोड़कर मैच को देखने में व्यस्त हो जाते हैं। क्रिकेट कि इस दीवानगी में हर व्यक्ति का अपना एक अलग पसंदीदा खिलाड़ी है। अभी आईपीएल के सीज़न 17 में मैच के दौरान कई उतार चढ़ाव देखे जा रहे हैं। कई ऐसी टीम्स हैं जिन्होंने कई बार आईपीएल का खिताब जीता है लेकिन इस बार उनका अंदाज़ कुछ ख़ास असर नहीं दिखा रहा जिसमें से एक मुंबई इंडियंस भी है। इस बार मुंबई इंडियंस ने कुल मिलाकर 8 मैच खेलें हैं जिसमें से उन्होंने सिर्फ 3 मैचों में ही जीत हासिल की। इस बार के उनके खराब प्रदर्शनं को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को ट्रोल किया जा रहा है।लेकिन इसके बीच उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि आखिरकार मुंबई इंडियंस से गलती क्या हो रही है ?
22 अप्रैल के दिन हुए मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैचों में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से राजस्थान ने हराया था। इस शर्मनाक हार ने सबको चौंका कर रख दिया क्योंकि ऐसा दूसरी बार हुआ था जब मुंबई ने राजस्थान के हाथो हार का सामना किया। जिसको लेकर हार्दिक पांड्या ने खुलासा किया है।बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पहली पारी के मैच में 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर औसतन 179 रन बनाएं, तो वहीँ राजस्थान रॉयल्स ने 1 विकेट खोकर 18 ओवरों में 183 रन बनाकर मुंबई को मात दी। जिसके बाद से ही मुंबई इंडियंस को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार कैसे आईपीएल के इतिहास में 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम इस बार 8 मैचों में 5 बार हार चुकी है ?
इस सवाल को लेकर हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा है कि उनकी टीम ने खेल के शुरुआत में ही खुद को परेशानी में डाल दिया था। जिसके चलते मुंबई इंडियंस 10-15 रन कम बना सकी।
CONTENT: NIKITA MISHRA