दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार हुए CM केजरीवाल क्या देंगे इस्तीफा? क्या जेल से ही चलाएंगे सरकार ? ये सवाल तो आपके मन में ज़रूर ही उठ रहा होगा। लेकिन इसका जवाब आपको कब मिलेगा इसको लेकर आज दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से साफ़ कर दिया गया है। हालांकि इस वक़्त मनी लॉन्ड्री मामलें में गिरफ्तार हुए अरविंद केजरीवाल इसी बात पर अड़े हुए हैं कि वह इस इस्तीफा नहीं देंगे। पुरे देश में सोशल मीडिया से लेकर गली-मोहल्ले तक CM केजरीवाल के इस्तीफे की बात हो रही है। जहां कई लोग ये मांग कर रहे हैं कि उन्हें इस पद से इस्तीफा देना चाहिए तो वहीं कई लोगों का कहना है कि CM इस्तीफा न दें।
आज दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका को लेकर बड़ी टिपण्णी दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि इस इस्तीफे से जुड़े सभी अधिकार इस वक़्त LG और राष्ट्रपति के हाथों में है। ऐसे में हम कोई भी आदेश नहीं दे सकते हैं। साथ ही कोर्ट ने अपनी टिपण्णी में ये भी कहा कि “कई बार राष्ट्रीय हित, निजी हित से बड़े होते हैं और ये उनका (केजरीवाल) का निर्णय है “बता दें कि केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका सुरजीत सिंह यादव नाम के शख्स ने दी थी। लेकिन इस याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। AAP के नेताओं का कहना है कि लगातार हो रही बड़े नेताओं की गिरफ्तारी पार्टी को ख़त्म करने के लिए भाजपा और केंद्र सरकार की साजिश है।