TMC और कांग्रेस को जोड़े रखने का चुंबक है तुष्टिकरण – पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज की जा रही हैं। आज 13 राज्यों में 88 सीटों पर मतदान होने है। पश्चिम बंगाल में भी आज वोटिंग की जा रही हैं और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज की जा रही हैं। आज 13 राज्यों में 88 सीटों पर मतदान होने है। पश्चिम बंगाल में भी आज वोटिंग की जा रही हैं और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी ने TMC पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी को निशाने पर लिया और साथ ही कुछ ऐसी बात कह डाली जिससे ममता बनर्जी को गुस्सा आना भी लाज़मी हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग इतना प्यार दे रहे है मुझे तो ऐसा लगता है कि मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या अगले जन्म में बंगाल में पैदा होऊंगा। आपकी तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। साथ ही पीएम ने ये भी कहा कि बंगाल में लोकतंत्र के पर्व का एक अलग उत्साह दिखता हैं।

TMC सरकार आपको लूटने का मौका नहीं छोड़ती – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने TMC सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के आठ हज़ार करोड़ रुपए सीधा भेजे गए लेकिन TMC सरकार को देखिए, वो आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती। मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए यहाँ की सरकार को जो पैसा भेजता हूँ वो TMC के नेता मंत्री और घोटालेबाज मिलकर खा जाते हैं।

TMC और कांग्रेस को जोड़े रखने का चुंबक है तुष्टिकरण – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने TMC और कांग्रेस पफर निशाना साधते हुए कहा कि TMC और कांग्रेस को जोड़े रखने का सबसे बड़ा चुंबक है तुष्टिकरण। तुष्टिकरण के लिए ये दोनों पार्टियां कुछ भी कर सकती हैं। तुष्टिकरण के खातिर ये लोग देशहित में लिए गए हर निर्णय को वापिस पलटना चाहती हैं।

महिलाओं के साथ हो रहा है विश्वासघात

नरेंद्र मोदी का कहना है कि TMC सरकार महिलाओं के साथ भी विश्वासघात कर रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि माँ-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई। TMC ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहाँ की महिलाओं के साथ किया हैं। जब बीजेपी सरकार ने मुस्लिम बहनो को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो TMC ने इसका विरोध किया। संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए और टीएमसी सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचाती रही।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content