दूसरे चरण के मतदान में कही हुई EVM ख़राब, तो कही किसी ने शादी के दिन दिया वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदन की वोटिंग आज (26 अप्रैल) सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है।शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी हैं। दूसरे चरण में 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदन की वोटिंग आज (26 अप्रैल) सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है।शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी हैं। दूसरे चरण में 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक 15.68 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 15.4% वोटिंग हुई। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने ग्रेटर नोएडा – बागपत में EVM मशीन ख़राब होने की शिकायत चुनाव आयोग की दी।

जम्मू कश्मीर के अखनूर में वोटिंग

जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित अखनूर में वोटिंग जारी हैं। अखनूर में वोटिंग को लेकर जनता के बीच काफी उत्साह देखने को मिला और इस दौरान बढ़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनात भी किया गया।

राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने भी डाले वोट

क्रिकेट के दुनिया की मशहूर बैट्समैन राहुल द्रविड़ और बेहतरीन बॉलर अनिल कुंबले भी आज वोट डालने गए। दोनों लीजेंड ने अपने परिवार के साथ बेंगलुरु के मतदान केन्द्रो में वोट डाला।

सपा ने लगाए अमरोहा पुलिस पर वोटरों को धमकाने का आरोप

समाजवादी पार्टी ने अमरोहा पुलिस पर वोटरों को धमकाने का रोप लगाया है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत लगाते हुए बोला कि अमरोहा लोकसभा के नौगावां सादत में बूथ संख्या 15 पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस धमका रही है। चुनाव आयोग संज्ञान ले।

अरुण गोविल ने की वोट डालने की अपील

राम के किदार से पहचाने जाने वाले अरुण गोविल ने भी वोट डालने के बाद जनता से वोट डालने की अपील की। मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा कि,” मैं सभी से अपील करना चाहता हूँ कि सब लोगो को वोट ज़रूर डालना चाहिए। ये हमारा देश के प्रति कर्तव्य है। मतदान हमारा अधिकार हैं।

नोएडा में हुई EVM ख़राब

समाजवादी पार्टी ने ग्रेटर नोएडा – बागपत में EVM मशीन ख़राब होने की शिकायत चुनाव आयोग की दी। इसके साथ ही कहा कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के ग्रेटर नोएडा में बूथ संख्या 1 और 7 पर काफी देर से ईवीएम मशीन खराब है।

शादी के दिन मतदान करने पहुंचा दूल्हा

दूसरे चरण में महाराष्ट्र में भी वोटिंग जारी हैं। इसी बीच शादी के दिन एक दूल्हा अमरावती स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचा। जिसकी वीडियो भी खूब वायरल हो रही हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content