Income tax department की तरफ से एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जी हां इस बार आयकर विभाग की तरफ से कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा गया, जिसमें आयकर विभाग ने पार्टी से 1700 करोड़ रुपए मांगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनकम टैक्स का डिमांड नोटिस वर्ष 2017 से 18 और 2020 से 21 के लिए है। इस नोटिस में जिन रूपयों की मांग की गई है उसमें जुर्मानें के साथ-साथ ब्याज भी शामिल है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह नोटिस कांग्रेस पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। हालांकि इससे पहले कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं के बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए थे, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन भी किया था। साथ ही यह भी बताया था कि इस बैंक अकाउंट सीज के कारण वह किसी भी प्रकार के बैंक ट्रांसफर का काम नहीं कर पा रहे हैं।
इस मामले को देखते हुए कांग्रेस पार्टी की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है जिसमें 2017 से 2021 के लिए आयकर विभाग के द्वारा इस जुर्माने की दोबारा जांच करने की मांगे हैं। लेकिन कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी की याचिका को खारिज कर दिया। जिसके बाद ही पार्टी को नोटिस भेजा गया। आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी इस वक्त तीन अन्य वर्षो की आय की जांच पूरी होने का भी इंतजार कर रही है जो रविवार तक पूरी हो जाएगी। इस कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के वकील और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान आयकर विभाग की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग करी है उन्होंने कहा है कि कार्यवाही गैर जरूरी और लोकतंत्र के खिलाफ है इसमें लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी दलों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।