टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आज 8वां मुकाबला खेला जाएगा जिसमे आमने-सामने उतरेगी भारत और आयरलैंड। दोनों टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ उतरेगी और वहीँ दूसरी तरफ आज का मैच टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच होगा जो कि नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह ग्राउंड हाल ही बना है इसलिए ग्राउंड की पिच कैसी होगी ? पिच पर किसको सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है ? प्लैइंग XI में कौन-कौन होगा ? ऐसे कई सारे सवाल फैंस के मन में उठ रहे हैं जिसका जवाब आज आपको यहाँ मिलेगा तो चलिए शुरू करते हैं।
कैसी होगी पिच ?
आपको बता दें कि नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ड्रॉप इन पिंच का इस्तेमाल किया गया हैं। ड्रॉप इन पिच का मतलब होता है कि जो कही ओर बनाई गई और उसे स्टेडियम में लगा दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस पिच के लिए एडिलेड की मिट्टी का इस्तेमाल किया हैं इससे पिच में अच्छा खासा बाउंस देखने को मिलेगा जो कि अक्सर हमें ऑस्ट्रेलिया की पिच में देखने को भी मिलता हैं। हालाँकि, यह बाउंस असमतल रहा जिससे बल्लेबाज़ों को काफी परेशानी हो रही हैं। इसके अलावा पिच और आउटफील्ड भी कुछ धीमी नज़र आ रही हैं।
स्पिनर्स को मिल सकती है मदद
अगर बात करे स्पिनर्स की तो यह पिच उनके लिए अच्छी साबित हो सकती हैं। हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के साथ अपना वर्मअप मैच इसी ग्राउंड में खेला था जिसमे भारतीय गेंदबाज़ों के साथ भारतीय बल्लेबाज़ो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीँ दूसरी तरफ श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के मैच में गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला था। साउथ अफ्रीका की बेहतरीन गेंदबाज़ी के चलते श्रीलंका ने 19.1 ओवर में ऑल आउट हो कर केवल 77 रन बनाए थे जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट की पहली जीत अपने नाम कर ली। अब देखना यह है कि भारतीय गेंदबाज़ों को आज के मैच में कितना फायदा मिलता हैं।
भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा,अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सेमसन, शिवम दुबे।