विराट कोहली से इंस्‍पायर होकर इस लड़की ने यूपीएससी की परीक्षा की पास

क्रिकेट की दुनिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली दुनियाभर के लाखों लोगों को इंस्‍पायर करते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि विराट कोहली का ऐसा फैन जिसने विराट को प्रेरणा बनाकर किया यूपीएससी में सफलता हासिल, शायद आपने ऐसा ना सुना क्योंकि अब तक ऐसा कुछ हुआ भी कहा था। लेकिन शायद आपको ये जान के हैरानी हो कि इस बार वाकई कुछ ऐसा हुआ है।

क्रिकेट की दुनिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली दुनियाभर के लाखों लोगों को इंस्‍पायर करते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि विराट कोहली का ऐसा फैन जिसने विराट को प्रेरणा बनाकर किया यूपीएससी में सफलता हासिल, शायद आपने ऐसा ना सुना क्योंकि अब तक ऐसा कुछ हुआ भी कहा था। लेकिन शायद आपको ये जान के हैरानी हो कि इस बार वाकई कुछ ऐसा हुआ है। क्यों हो गए ना आप भी शॉक? शॉक होना लाज़मी भी है तो कौन है वो जबरा फैन जिसने विराट कोहली को प्रेरणा मानकर की यूपीएससी सफलता हासिल ! चलिए जानते हैं।

अनन्या रेड्डी

जी हाँ, विराट कोहली के डाई हार्ट फैन है अनन्या रेड्डी जिन्होंने हाल ही में 2023 में हुई यूपीएससी की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट रिलीज़ कर दिया गया है और तेलंगाना की अनन्या रेड्डी ने देशभर में परीक्षा में में तीसरा स्थान अपने नाम किया हैं। अनन्या ने पहले प्रयास में इतना कठिन परीक्षा को पास कर लिया।

विराट कोहली से हुई इंस्‍पायर

अनन्या रेड्डी से जब उनकी सफलता का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन है वह विराट को अपना आदर्श मानती है। अनन्या का कहना है कि उन्होंने विराट से सीखा कि कैसे विषम परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से है। ऐसे में मैंने तनाव पर काबू करके शांति से अपनी पढाई की और ध्यान दिया और पहले प्रयास में एग्जाम क्लियर कर लिया।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content