क्या कृति सेनन की बहन नुपुर बनने जा रही है बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा ?

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन को लेकर फैंस के भारी बज़ बना हुआ हैं अक्सर शो से जुड़ा कोई न कोई अपडेट सुर्खियों में छा जाता हैं। कभी शो की थीम, कभी कंटेस्टेंट तो कभी शो के होस्ट को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म रहता हैं। अब एक बार फिर से शो से ज्यादा एक अपडेट सामने आया है जो कि बहुत तेज़ी से इंटरनेट की रंगीन दुनिया में वायरल हो रहा हैं।

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन को लेकर फैंस के भारी बज़ बना हुआ हैं अक्सर शो से जुड़ा कोई न कोई अपडेट सुर्खियों में छा जाता हैं। कभी शो की थीम, कभी कंटेस्टेंट तो कभी शो के होस्ट को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म रहता हैं। अब एक बार फिर से शो से ज्यादा एक अपडेट सामने आया है जो कि बहुत तेज़ी से इंटरनेट की रंगीन दुनिया में वायरल हो रहा हैं। दरअसल, इस बार यह अपडेट आया है कि शो में फिल्म एक्ट्रेस कृर्ति सेनन की बहन नुपुर सेनन भी शो का हिस्सा बन सकती हैं। अब यह खबर वाकई सच है या झूठ यह सवाल सबके मन में आ रहा हैं। तो फिर इसका जवाब है उसको बताने के लिए भला देरी क्यों करना तो चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर क्या हैं।

लेटेस्ट खबरों की माने तो बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स ने कृर्ति सेनन की बहन नुपुर सेनन को शो के लिए अप्रोच किया हैं। माना तो यह भी जा रहा है कि शो के मेकर्स और नुपुर के बीच शो को लेकर बातों का सिलसिला जारी हैं। इसलिए अभी तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि इस बार बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन में नुपुर सेनन बतौर कंटेस्टेंट नज़र आएगी या नहीं ? लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले सीजन में भी मेकर्स ने कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन को अप्रोच किया था लेकिन उस समय बात नहीं बन पाई लेकिन एक बार से मेकर्स ने नुपुर से शो के लिए बात की हैं। तो अगर नुपुर कन्फर्म कर देती है तो उनके फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी होगी। हालाँकि, अभी क्या होना है इस बार कुछ नहीं कहा जा सकता हैं।

बिग बॉस ओटीटी का इस बार तीसरा सीजन आएगा और अब तक इसके पीछे दो सीजन में हमे दो अलग-अलग होस्ट देखने को मिले थे। पहला सीजन 2021 में आया था जिसमे हमे फिल्म डायरेक्टर करण जौहर शो के होस्ट के रूप में दिखे थे तो वहीँ इसका दूसरे सीजन में सलमान खान बतौर होस्ट नज़र आये थे। लेकिन अब इसके नए सीजन में हमे एक्टर अनिल कपूर नज़र आने वाले हैं। अनिल कपूर के फैंस उनके होस्ट के रूप में देखने के लिए काफी एक्ससिटेड हैं और वहीँ हाल ही में शो ने एक प्रोमो भी रिलीज़ किया था जिसमे अनिल कपूर नज़र आए थे।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content