लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए जैसे-जैसे दिन ख़त्म होते जा रही है वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ती ही जा रही हैं। सभी पार्टियां अपने पक्ष में चुनाव को रखना चाहती है जिसको लेकर लगातार सभी नेता तरह-तरह के बयान दे रहे हैं और जनता को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इस कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन करने जनता को संबोधित करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पार्टी के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की जो विपक्षी पार्टियों को बिलकुल भी रास नहीं आई।
पीएम अपना वेतन गरीबों और गंगा माँ पर न्योछावर कर देते है
देवास जिले के सोनकच्छ में बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर अपने भाषण में खूब तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया हैं। जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे,उस समय जो उन्हें वेतन मिलता था उसे वह कमज़ोर वर्ग के लोगों के बच्चों की शिक्षा पर खर्च करते थे। निर्धन विद्यार्थियों की स्कूल और कॉलेज की फ़ीस भर देते थे।
सीएम ने आगे ये भी कहा कि,” जब वह प्रधानमंत्री बने और जो उन्हें वेतन मिल रहा है वह गंगा माँ की सेवा के लिए समर्पित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो वस्त्र पहनते है और जो उन्हें उपहार आते है, उनकी भी नीलामी करवा कर वह राशि गंगा माँ की सेवा के लिए दे देते हैं।” मुख्यमंत्री मोहन यादव का ये तक भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपने पास खुद तक का घर भी नहीं हैं।
प्रधानमंत्री की तारीफ से भड़का विपक्ष
मोहन यादव ने जो प्रधानमंत्री के लिए भरी जनसभा में जो शब्द कहे जो तारीफे की उसको लेकर विपक्ष भड़क चूका हैं। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, वादा खिलाफ, राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर हैं। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से चुनाव में मुद्दा भड़काने की कोशिश करती है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आम सभा में मुद्दे से भटक रहे है। राजनीति में दिखावे और वास्तविकता में काफी अंतर होता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वस्त्र की नीलामी से मध्य प्रदेश के युवा बेजरोजगार और किसान का क्या लेना देना है । इस बात को भी मुख्यमंत्री को स्पस्ट करना चाहिए।