“एक समय था, जब धर्म के नाम पर……..” भागलपुर जनसभा में जे-पी नड्डा का ज़ोरदार भाषण

जैसे-जैसे देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के दिन ख़त्म हो रहे हैं वैसे-वैसे भाजपा अपने कार्यकाल का झंडा राज्यों के हर कोने में फेहरा रही है। भारतीय जनता पार्टी चुनावी हर उन पैंतरे आजमा रही है जिससे नतीजे वो अपने नाम कर सके। यही कारण है कि आज बिहार से लेकर छत्तीसगढ़ हर तरफ भाजपा अपना डंका बजा रही है। आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे-पी नड्डा क्रान्ति की भूमी बिहार पहुंचे हैं जहां उन्होंने भागलपुर में जनसभा को सम्बोधित किया है। आपको बता दें कि ये सिर्फ एक जनसभा ही नहीं है बल्कि लोकसभा चुनावो में जीत हासिल करने का एक बड़ा रास्ता है।

आज भागलपुर जनसभा में अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा के पिछले 10 सालों के कार्यकाल का गुणगान किया। उन्होंने भाजपा के केंद्र में आने से पहले हुए चुनावों को लेकर कहा कि ‘एक समय था, जब राजनीति और राजनेता के बारे में साधारण लोगों की मानसिकता बन गई थी कि यहां कुछ नहीं बदलेगा, सब ऐसे ही चलेगा, सब बेईमान हैं।लेकिन 10 वर्षों में ये अंतर आया है कि आज भारत का साधारण मानवी भी विकसित भारत के संकल्प के लिए साथ आकर खड़ा हो गया है। ये बदलता भारत है।’ साथ ही उन्होंने धर्म के नाम पर जाती करने वालों पर शिकंजा कसते हुए बताया कि “एक समय था, जब देश में और प्रदेश में जाति, धर्म और क्षेत्रवाद की राजनीति होती थी। आज विकासवाद की राजनीति हो रही है।”

महागठबंधन गठबंधन इंडिया जिसमें वो तमाम विपक्षी दल मौजूद हैं जो हमेशा भाजपा के खिलाफ ही बोलती है। उन्होंने इस गठबंधन को लेकर कहा कि “इंडी अलायंस सिर्फ दो बातों का गठबंधन है। पहला, परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है। दूसरा, भ्रष्टाचारियों को बचाने का गठबंधन है। जो लोग जिंदगीभर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे, वही लोग भ्रष्टाचार करने के लिए आज एक साथ हो गए हैं ।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content