BJP से टिकट मिलने पर बदल गयी कंगना की भाषा, कहा PM मोदी राम हैं और मैं……

लोकसभा चुनाव की तारीखें अब काफी करीब आ चुकी हैं। जिसको देखते हुए कंगना रनौत भी जमकर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को हाल ही में भाजपा ने हिमाचल के मंडी सीट से लोकसभा का टिकट दिया है। जिसके बाद से ही कंगना रनौत लगातार जन-सभाएं कर जनता को सम्बोधित करते हुए नज़र आ रही हैं।लोकसभा चुनाव 2024 का असर कंगना रनौत पर कुछ इस कदर हुआ है कि उनके निज़ी ज़िन्दगी से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक हर जगह भाजपा का रंग ही दिख रहा है। भारतीय जनता पार्टी और कंगना रनौत में कुछ इस तरह से ताल मेल बैठा है कि अब कंगना भी “मोदी के परिवार” में शामिल हो चुकी हैं। जी हां बॉलीवुड अदाकारा और लोकसभा चुनाव की उम्मीदवार कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़ लिया है।

लोकसभा चुनाव की तारीखें अब काफी करीब आ चुकी हैं। जिसको देखते हुए कंगना रनौत भी जमकर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। हाल ही में फिल्म अभिनेत्री कंगना ने मंडी के अराध्य देव बाबा भूतनाथ के दर्शन करें। जहां उन्होंने मंदिर में परिक्रमा करने के साथ-साथ पारंपरिक पहाड़ी डांस भी किया। इसके अलावा कंगना ने नमो-टी स्टाल पर आम जनता को चाय पिलाकर वोट की मांग भी करी। यहां एक जनसभा के दौरान कंगना पूर्ण रूप से भाजपा की भाषा बोलती हुई नज़र आई, जहां उन्होंने कहा कि “PM मोदी राम हैं और मैं सेतु बनाने वाली गिलहरी हूं। जिस तरह से सेतु बनाने में गिलहरी ने मदद की उसी तरह मैं काम कर रही हूं” कंगना ने पीएम मोदी को भगवान राम का अंश बताया है और राम मंदिर को लेकर कहा कि आज तक किसी भी सरकार में राम मंदिर को बनाने को लेकर कोई भी बात नहीं कही जा रही थी।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content