आरक्षण की मांग सालों से की जा रही है। वहीं इसको हटाने के लिए भी कई मुद्दे भी उठाये जा चुके हैं। आरक्षण को लेकर देश में कई बार दंगे-फसाद हो चुके हैं। हालांकि ज़्यादातर इसपर बात करने से सरकार कतराती ही है। बता दें कि भारत के ऐसे कई राज्य हैं जहां मुस्लिम समुदायों को पिछड़ा वर्ग में रखा गया है, जैसे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना लेकिन आज इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ चूका है। जी हां कर्नाटक सरकार ने आरक्षण का लाभ देने के लिए आज मुसलमानों को पिछड़ा वर्ग में शामिलकर दिया है।
कर्नाटक सरकार द्वारा मुसलामानों को OBC में शामिल करने की जानकारी खुद ही राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग ने दी है। उन्होंने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि अब पिछड़ा वर्ग में कर्नाटक के मुस्लिम भी गिने जाएंगे। साथ ही उन्हें भी वो लाभ दिया जाएगा जो इस आरक्षण में मिलता है। ये जानकारी एनसीबीसी ने बुधवार 24 अप्रैल के दिन कर्नाटक सरकार के आंकड़ों का हवाला देते हुए दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का कहना है कि ” कर्नाटक सरकार के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक के सभी मुसलमान और सभी जातियों, समुदायों को राज्य सरकार के तहत रोज़गार और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण देने के लिए OBC के वर्ग में शामिल किया गया है।
CONTENT: NIKITA MISHRA