Madhyapradesh: भाजपा में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस के लाखों कार्यकर्त्ता

पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर जमकर तैयारियां हो रही है। जहां एक तरफ कई नेतागण अपनी पार्टी छोड़ किसी और पार्टी का दामन थाम रहे हैं तो वहीं दूसरी और टिकट न मिलने पर नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हो चुके हैं। इस साल चुनाव से पहले ऐसी कई घटनांए देखने को मिली जब कांग्रेस को झटका देकर नेतागण भाजपा में शामिल हुए। लेकिन इस बार भाजपा ने ये दावा किया है कि चुनाव से पहले-पहले कई कांग्रेस के नेताओं को भाजपा अपने बेड़े में शामिल करेगी।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी रणनीति तैयार कर रही है जिसमें वो भारी मात्रा में कांग्रेस व् अन्य राजनितिक दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करेगी। हैरान करने वाली बात ये है कि अब तक 20 हज़ार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा चुकी है। जिसमें से 18 हज़ार से ज्यादा लोग कांग्रेस के ही हैं। और आज भाजपा स्थापना दिवस पर पारी ने ये दावा किया है कि वह एक लाख कांग्रेसियों को भाजपा की सदस्यता दिलवाएगी। जिसके तहत हर मतदान केंद्र पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।भाजपा में न्यू ज्वॉइनिंग की टोली एक दिन में लाखों कोंग्रेसियों को सदस्य्ता दिलवाने का कृतिमान स्थापित करेगी।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content