आज होगा आखिरी फेज़ का मतदान, इस सीट से होगी पीएम मोदी की किस्मत तय

आज लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के लिए मतदान किए जा रहे हैं। आखिरी चरण में देश के 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशो के 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी।

आज लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के लिए मतदान किए जा रहे हैं। आखिरी चरण में देश के 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशो के 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी। आखिरी फेज़ में उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिसा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा।

आज के दिन इन दिग्गजो की सीटे है दांव पर

आज के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक्ट्रेस कंगना रनौत, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होने वाली हैं जिसका रिजल्ट 4 जून को सबके सामने निकाला जाएगा। आज आखिरी चरण के चुनाव ख़त्म होने जाने के बाद पक्ष,विपक्ष और जनता सभी को नतीजों की घोषणा का इंतज़ार रहेगा और यह देखना दिलचस्प होगा की अगले पांच साल कौन अपनी सरकार के साथ देश को चलाता हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content