लोकसभा चुनावों और ओडिशा विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने जारी की नई लिस्ट

लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है सभी पार्टियां जोरो-शोरो से प्रचार में लगी हुई हैं।इसी बीच भाजपा ने लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हैं।

लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है सभी पार्टियां जोरो-शोरो से प्रचार में लगी हुई हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी भी आज बिहार के गया में चुनावी रैली में जनता को संबोधित कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने कहा कि “अभी 2 दिन पहले ही भाजपा ने अपना संकलप पत्र जारी किया है ऐसा पहली बार है जब किसी पार्टी के संकलप पत्र को गारंटी कार्ड बोला जा रहा हैं क्योंकि 10 सालों में सभी ने देखा है मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी”। लेकिन आपको बता दें कि इसी बीच भाजपा ने लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हैं।

लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की 12वीं लिस्ट

लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट जारी कर दी हैं इस लिस्ट में महाराष्ट्र से एक, पंजाब के चार, यूपी के दो और पश्चिम बंगाल के एक प्रत्याशी के नामों की घोषणा की गई हैं।

ओडिसा विधानसभा चुनावों के लिए जारी हुई लिस्ट

भाजपा ने लोकसभा चुनावों के अलावा ओडिसा के विधानसभा चुनावों के लिए भी अपनी 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हैं। जिसमे राउरकेला से दिलीप राय, राजनगर से ललित बेहरा और काकटपुर से बैधर मल्लिक को टिकट मिला हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content