इलेक्शन कमिशन ने जब से लोकसभा चुनावों की तारीखें तय की है तब से ही पार्टियां जनता से कई वादें करती हुई नज़र आई। चुनावी प्रचार के दौरान नेतागण कई वादें करते हैं, कई नेता विकास की बात करते हैं तो कई आने वाले भविष्य की। चुनावी संग्राम के दौरान हर भारतीय राजनीतिक दल ने अपना चुनावी प्रचार और अभियान तेज कर दिया है। इस बीच कई नेतागण अधिक से अधिक सार्वजनिक रैलियां और लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं। लेकिन आज जिस लोकसभा प्रत्याशी की बात हम करने जा रहे हैं उनके द्वारा जनता से किये गए वादे को सुनने के बाद शायद आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएं कि वोट मांगने के लिए उम्मीदवार किस हद तक गिर सकते हैं?
हमने अक्सर सुना है कि चुनावों के दौरान जनता को लुभाने के लिए शराब बांटे जाते हैं। लोगों से बेतुका वादें किये जाते हैं। और ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र में हुआ जहां,चुनावी रैलियों के दौरान स्वतंत्र महिला उम्मीदवार ने लोगों से वोट मांगने के लिए काफी बेतुका वादा किया। चिमूर गांव की स्वतंत्र उम्मीदवार वनिता राउत ने 2024 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जनता से वादा किया है कि सत्ता में आने के बाद वो निवासियों को सब्सिडी वाली व्हिस्की और बीयर उपलब्ध करवाएंगी। बता दें कि वनिता राउत पहली बार चुनाव में खड़ी नहीं हुई हैं इससे पहले भी वह 2019 लोकसभा चुनाव में नागपुर से खड़ी हुई थी। उस वक़्त भी वनिता राउत ने जनता से यही वादे किये थे।
वनिता राउत ने वादा किया है कि वह गाँव-गाँव बार खुलवाएंगी। विनीता राउत भारतीय मानवता पार्टी की ओर से चुनाव में खड़ी हुई हैं। एक जनसभा के दौरान वनिता राउत ने कहा कि जिस प्रकार राशन कार्ड के ज़रिये राशन मुफ्त मिलता है उसी तरह ऊंचे दर्जे की व्हिस्की और बीयर भी गरीबों को मुफ्त में दी जायेगी।