महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची का एलान कर दिया है लेकिन सूची में सबसे ज्यादा ध्यान जिस बात ने खींचा वो ये है कि बीजेपी ने लिस्ट से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार को जगह नहीं दी हैं। बता दें कि जब चुनाव की शुरआती रैली में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के साथ मुक्यमंत्री एकनाथ शिंदे को साथ देखा गया था तो ये कयास लगाया जा रहा था कि बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इस बार एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार का नाम भी शामिल होगा। लेकिन जो हुआ इसका उल्टा हुआ बीजेपी ने लिस्ट में एकनाथ शिंदे और अजित पवार दोनों को ही जगह नहीं दी। हालाँकि, इसके पीछे का क्या कारण है ये भी अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जो सूची आयोग को भेजी है इसमें ये जरूर कहा गया है कि यह सूची महाराष्ट्र में चौथे या पांचवे चरण के चुनावों को लिए है। इसमें सूची के साथ नोट में ये कहा गया है कि जब तक अगली सूची नहीं मिलती तब तक इस सूची को वेध माना जाए।
शरद पवार ने की थी भाजपा के खिलाफ शिकायत
बात दें कि शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि भाजपा ने अन्य दलों के राजनेताओं के नाम स्टार प्रचारकों के तोर पर प्रकशित कर जान प्रतिनिधित्व अधिनियम कि धारा 77 और चुनाव अंचार सहित का उलंघन किया गया हैं। चुनाव आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुसार, राष्ट्रीय दलों को 40 स्टार प्रचारक नामित करने की अनुमति होती हैं।
कितनी सीटों पर होंगे चुनाव ?
बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरण में चुनाव होने है। पहले चरण में विदर्भ शामिल है जिसके लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि आखिरी चरण का मतदान 20 मई को है जिसमें मुंबई, ठाणे, पालघर आदि जिले शामिल है।