फिल्म देवदास जो बॉलीवुड के बेस्ट फिल्मों के कलेक्शंस में से एक है। इस फिल्म के गाने से लेकर फिल्म के हर एक किरदार की तारीफें आज भी की जाती है। फिर चाहे वो शाहरुख़ खान का दीवानगी से भरा हुआ अंदाज़ हो या फिर पारो के रूप में ऐश्वर्या राय की एक्टिंग। इस फिल्म के हर पात्र आपको कहानी से बांधे रखेंगे। ऐसे कुछ ही व्यक्ति होंगे जो इस मूवी को न देख पाए हो। लेकिन क्या आपको पता है कि साल 2002 में 168 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म देवदास जानें मानें अभिनेता मनोज बाजपेयी को भी ऑफर की गयी थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया था।
संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास बॉलीवुड के आइकोनिक फिल्मों में से एक है। लेकिन इस फिल्म को बॉलीवुड के फिनस्ट एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी ने ठुकरा दी थी। हाल ही में Manoj Bajpayee ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें भी फिल्म देवदास में काम करना था। उन्होंने ये दावा भी किया कि संजय लीला भंसाली ने उनको भी इस फिल्म के लिए ऑफर किया था लेकिन उन्होंने इसको ठुकरा दिया, दरअसल उन्हें इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल मिल रहा था लेकिन वो लीड रोल निभाना चाहते थे। उनका कहना था की इतनी बड़ी फिल्म में सपोर्टिंग रोल उनके इमेज के लिए सही नहीं है। जिस कारण उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया।
CONTENT: NIKITA MISHRA