दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को प्रत्याशी चुना है और उनके सामने होंगे बीजेपी के मनोज तिवारी। दोनों के बीच में चुनावी जंग देखना वाकई दिलचस्प हैं लेकिन कल रात कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हमला हुआ जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल, उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में कन्हैया कुमार को माला पहनाते समय कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया था। माला पहनाते समय उनके पर कुछ लोगो ने अटैक करके थप्पड़ मारे जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ गई हैं और तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने भी आ रही हैं। इसी कड़ी में अब मनोज तिवारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है तो उन्होंने क्या कहा चलिए जानते हैं।
खुद ही खुद पर हमला करा सकते है
बता दें कि कन्हैया कुमार के हमले को लेकर बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा है कि,” ऐसा होना नहीं चाहिए, लोगों को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। हालाँकि, मुझे ऐसा लगता है कि खुद ही खुद पर हमला करवा सकते हैं क्योंकि अब कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं। वह जिसके भी घर पर चल जाते है या किसी के साथ घूम लेते हैं तो उनके रिश्तेदारों के फ़ोन आने लगते हैं कि देशद्रोही के साथ क्यों घूम रहे हो ? मैं एक प्रत्याशी हूँ और मेरा मानना है कि भले ही लोगों को कन्हैया कुमार को प्रत्याशी के तौर पर देखने में गुस्सा आता हो, उसी गुस्से में कांग्रेस टूट भी गई हैं। फिर भी ऐसे गुस्से से बचना चाहिए।”
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार की जो वीडियो वायरल हो रही है उसमे देखा जा सकता है कि कन्हैया कुमार आम आदमी पार्टी के कार्यालय से बाहर निकल रहे है और जब वह बाहर निकलते है तो कुछ लोग उन्हें माला पहनाने आते है लेकिन माला पहनाने से पहले से उन पर हमला हो जाता हैं। एक युवक तो कन्हैया कुमार को नीचे भी गिरा देता हैं। हालांकि, भीड़ में मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया था।