शिवहर से लोकसभा प्रत्याशी हो सकती हैं विधायक स्वर्णा सिंह !

स्वर्णा सिंह बिहार का एक जाना माना नाम हैं , जो साल 2020 में हुए बिहार के विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत प्राप्त कर विधायक बनीं ।

शिव नगरी शिवहर जहां चुनावी दांव पेच का एक नया सफर शुरू हो गया है। यह वही लोकसभा सीट है जहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में हरा पाना विपक्ष के लिए काफी मुश्किल है। फिर चाहे बात हो लोकसभा चुनाव 2009 की या फिर 2014 और 2019 की । तीनों ही बार बीजेपी ने शिवहर लोकसभा सीट पर भारी जीत हासिल की है । भाजपा द्वारा बिहार के कुल 40 सीटों में से लगभग 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी किये जा चुके हैं। इसके अलावा 16 सीट ऐसी हैं जहां NDA गठबंधन में शामिल JDU अपना दांव खेलेगी। NDA गठबंधन की तरफ से सम्भावित उम्मीदवारों में से एक नाम स्वर्णा सिंह और उनके पति सुजीत कुमार सिंह का भी हो सकता है।

स्वर्णा सिंह बिहार का एक जाना माना नाम हैं , जो साल 2020 में हुए बिहार के विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत प्राप्त कर विधायक बनीं । लेकिन इस बार स्वर्णा सिंह जनता के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए साल 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गयी है। बता दें कि स्वर्णा सिंह और भारतीय जनता पार्टी का इतिहास भी काफी पुराना रहा है। स्वर्णा सिंह के ससुर सुनील कुमार सिंह भी भारतीय जनता पार्टी से काफी ताल्लुक रखते थे। अपने ससुर के निधन के बाद स्वर्णा सिंह ने राजनीति की तरफ अपने कदम बढ़ाया। आपको बता दें कि स्वर्णा सिंह के पति सुजीत कुमार सिंह भारतीय राजस्व सेवा के एक बड़े अधिकारी हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content