Moscow concert hall attack: हमले में कम से कम मारे गए 60 लोग

रूस में छाया “26/11 Mumbai Terrorist Attack” का माहौल, हमले में मारे गए अब तक 60 लोग। मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल हमले के बाद एक डिप्टी ने बताया है कि राष्ट्रपति पुटिंब ने हमले में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इस हमले में में करीबन 100 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है जिसमें बच्चे भी शामिल है।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content