फिल्म प्रेमियों के लिए इस वीक नेटफ्लिक्स पर एक बेहतरीन पिक्चर रिलीज़ होने जा रही है जी हाँ, इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म चमकीला
आने वाली 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही हैं फिल्म में आपको दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म रियल लाइफ बेस्ड है जिसमे दिलजीत ‘अमर सिंह चमकीला’ का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे तो वहीँ दूसरी तरफ परिणीति चोपड़ा अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभाते हुए नज़र आने वाली हैं। तो फिल्म में क्या है खास क्या दर्शको को इस फिल्म की और अपना रुख करना चाहिए नहीं चलिए जानते हैं।
फिल्म की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चमकीला’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और सोमवार यानी 8 अप्रैल को नेटफ्लिक्स ने MAMI के साथ मिलकर फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जिसमे बॉलीवुड के कई सेलेब्स नज़र आए जिसमे शामिल थी मृणाल ठाकुर,अवनीत कौर, श्वेता बसु प्रसाद, इश्वाक सिंह और भुवन बाम नाम जैसे कई और सेलेब्स भी।
सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म
चमकीला दिवंगत महान गायक “अमर सिंह चमकीला” की ज़िन्दगी पर आधारित है। फिल्म में दिलजीत और परिणीति का लुक हुबा हू रियल लाइफ के अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर की तरह दर्शाया गया है जिसको सभी के द्वारा काफी प्यार मिला। फिल्म के सीन कहे या फिर किरदारों के कपड़े, मेकर्स ने सब कुछ एक दम ओरिजिनल ही ऑडियंस को परोसा हैं।
स्क्रीनिंग के दौरान लोगो की राय
स्क्रीनिंग के बाद कई सेलेब्स ने फिल्म को लेकर अपनी राय रखी जिसमे से एक है श्वेता। श्वेता ने कहा कि, ‘मैं निश्चित रूप से ये फिल्म लोगो को देखने की सलाह दूंगी। यह फिल्म एक लाइफ कॉन्सर्ट की तरह थी मैं ( अमर सिंह चमकीला ) को बहुत बेहतर जानती हूँ। मुझे लगता है लोगो को इसे दिलजीत, इम्तियाज़ सर और संगीत के लिए देखना चाहिए। यह फिल्म बहुत अच्छी तरह से बनाई गयी है’।