लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चूका हैं। लेकिन 1 जून को मतदान होने से पहले समाजवादी पार्टी को एक तगड़ा झटका लग गया हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में भी आखिरी चरण में मतदान हैं और मतदान से पहले समाजवादी पार्टी को बलिया में झटका लग गया है दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सपा संस्थपाक मुलायम सिंह यादव के करीबी और पूर्व मंत्री नारद राय सपा का दामन छोड़ दिया है और खबरे ये है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
बीजेपी का थाम सकते है हाथ
खबरों की माने तो 30 मई को नारद राय बलिया में ग्रहमंत्री अमित शाह की सभा में बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं। नारद राय ने कहा कि जिस तरह अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को धोखा दिया हैं। उसी तरह अखिलेश ने भी उन्हें नहीं पूछा और यहां तक कि जब अखिलेश बलिया आए तो उन्होंने उनका नाम तक नहीं लिया। बता दें कि नारद राय की एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमे जय श्री राम का नारा लगाते हुए देखा जा सकता हैं। वहीँ खबरों की माने तो नारद राय की नाराज़गी इसलिए भी है क्योंकि सपा ने उसे इस बार टिकट नहीं दिया।
अखिलेश यादव पर लगाए आरोप
नारद राय ने अखिलेश यादव पर भी आरोप लगाए है उन्होंने कहा कि मुझे पिछले सात सालों से बेइज्जत किया जा रहा हैं। अखिलेश यादव ने 2017 में मेरा टिकट काट दिया और 2022 में टिकट तो दिया लेकिन मेरे हारने का इंतेज़ाम भी किया। कहा जा रहा है कि नारद राय भूमिहार बिरादरी से आते हैं और बलिया में भूमिहार बिरादरी में उनकी पकड़ हैं इसलिए नारद राय का सपा से नाराज़ होना और बीजेपी में चले जाना सपा के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता हैं।
अमित शाह से मिलने के बाद पोस्ट किया शेयर
नारद राय ने अमित शाह से मिलने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमे उन्होंने लिखा कि,” दुनिया भर में भारत का डंका बजाने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के यशस्वी ग्रहमंत्री अमित शाह और राजनीति के चाणक्य माननीय अमित शाह के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे गरीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रीयवादी विचारधारा को मज़बूत करूँगा। जय श्री राम।