बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव
रेव पार्टी मामले में बुरे फसे. जी हां, उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर की पुलिस ने एल्विश यादव से NDPS मामले में पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि एल्विश ने खुद पर लगे आरोपों को कबूल लिया है. यानी की उनपर लगे आरोप सच है. कि वो पार्टी में सांप और सांपो का जहर मंगवाता था. यहां तक कि उन्होंने ये भी कबूल किया कि वो सांपों के जहर मामले में नवंबर महीने में गिरफ्तार किए गए. जिसमे वो आरोपियों में राहुल समेत सभी से अलग अलग रेव पार्टियों में मिल चुका था और एल्विश की उनके साथ जान पहचान भी थी और उनके संपर्क में भी थे. नोएडा पुलिस ने इस में 29 NDPS Act लगाया है. ये तब लगाया जाता है जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो. इस एक्ट में आरोपी को आसानी से जमानत भी नहीं मिलती है. अब देखना होगा एल्विश यादव का क्या होता है.
यूट्यूब और बिग बॉस ऑटीटी सीज़न-2 के चहिते एल्विश यादव कई दिनों से सांपो के ज़हर के सप्लाई को लेकर पुलिस के निशाने पर थे। जहां बार-बार उनकी गिरफ्तारी को लेकर अफवाहें उड़ रही थी, लेकिन इस बार रेव पार्टी में सांपो का ज़हर सप्लाई करने वाले एल्विश यादव पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए। हालांकि इनकी इस गिरफ्तारी को लेकर टीवी जगत में मात्तम छाया हुआ है, इतना ही नहीं उनके फैंस की खुशियों पर भी उनकी गिरफ़्तारी से ग्रहण लग चुका है। लेकिन इस बीच एल्विश यादव के साथ-साथ एक नाम और है जिसको एकर खूब चर्चाएं हो रही है जी हाँ हम बात कर रहे हैं मुन्नवर फारुकी की। जो टीवी इंडस्ट्री के बड़े रियालिटी शो लॉकअप के साथ-साथ बिग बॉस-17 के विनर रह चुके हैं। इस वक़्त एल्विश यादव के जेल जानें पर मुन्नवर फारुकी का बयान काफी चर्चाओं में है, आइये जानें मुन्नवर फारुकी ने क्या कहा है ?
क्या कहा मुन्नवर फारुकी ने ?
कुछ समय पहले इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग को लेकर एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी खूब चर्चा में थे। दरअसल, मैच के दौरान दोनों ही विनर की खूब दोस्ती देखने को मिली, जिसके बाद एल्विश यादव के हिन्दू फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे, और इस ट्रॉल्लिंग के बाद एल्विश ने अपने फैंस से माफ़ी भी मांगी थी। उस माफ़ी में उन्होंने मुन्नवर फारुकी के खिलाफ बहुत कुछ कहा था। साथ ही मुन्नवर फारुकी को अपना दोस्त मानने से भी इनकार कर दिया था। इस बीच मुन्नवर फारुकी ने भी एल्विश यादव की गिरफ्तारी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। जब मीडिया ने एल्विश को लेकर मुन्नवर फारुकी से सवाल किये तब उन्होंने कहा की “मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता, मैं शूटिंग में व्यस्त था। मेरा फ़ोन बंद था। ” इस सवाल का जवाब देने से मुन्नवर काफी बचाव कर रहे थे।