अब फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नहीं दिखेंगे संजय दत्त, सामने आई ये वजह !

अक्षय कुमार की बेहतरीन फिल्मों में से एक वेलकम जो रिलीज़ के इतने साल बाद भी दर्शकों अभी भी एंटरटेन करती हैं। फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट के सफल होने के बाद अहमद खान अब इसकी तीसरी क़िस्त 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर एक बार फिर से दर्शकों को हँसाने आ रहे है। फिल्मे के तीसरे पार्ट को लेकर अपने एक छोटा टीज़र जरूर देखा होगा जिसमे तक़रीबन 30 स्टार्स आपको नज़र आ रहे होंगे। फिल्म मल्टीस्टारर है और दर्शकों को इसका टीज़र भी काफी पसंद आया। लेकिन फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं

अक्षय कुमार की बेहतरीन फिल्मों में से एक वेलकम जो रिलीज़ के इतने साल बाद भी दर्शकों अभी भी एंटरटेन करती हैं। फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट के सफल होने के बाद अहमद खान अब इसकी तीसरी क़िस्त ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर एक बार फिर से दर्शकों को हँसाने आ रहे है। फिल्मे के तीसरे पार्ट को लेकर अपने एक छोटा टीज़र जरूर देखा होगा जिसमे तक़रीबन 30 स्टार्स आपको नज़र आ रहे होंगे। फिल्म मल्टीस्टारर है और दर्शकों को इसका टीज़र भी काफी पसंद आया। लेकिन फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं जो कि एक्टर संजय दत्त से जुडी हुई हैं। टीज़र में अपने संजय दत्त को भी देखा होगा यानी संजय दत्त फिल्म का अहम हिस्सा हैं लेकिन अफवाहों के बाज़ार में खबरे ये है कि 15 दिन की शूटिंग के बाद संजय दत्त ने फिल्म छोड़ने का मन बना लिया पर ऐसा क्यों चलिए आपको बताते हैं।

आपको बता दें कि संजय दत्त फिल्म छोड़ने का मन बना चुके है वो भी 15 दिन की शूटिंग करने के बाद। हालाँकि एक्टर ने या किसी और ने इस खबर को लेकर अभी तक कोई कम्फर्मेशन नहीं दी हैं। लेकिन सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि संजय दत्त डेट और स्क्रिप्ट में किए गए बदलावों की वजह से फिल्म छोड़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि संजय दत्त ने फिल्म छोड़ने से पहले अक्षय कुमार से भी बात की थी। संजय दत्त ने अनप्लांड शेड्यूल और स्क्रिप्ट बदलाव किए जाने पर अक्षय कुमार के सामने निराशा व्यक्त की और फिल्म बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया।

संजय दत्त के बच्च में फिल्म छोड़ने से मेकर्स दुविधा में आ गए हैं और अब ये सोच रहे है कि फिल्म से संजय दत्त के सीन्स हटा दिए जाए या फिर किसी नए एक्टर के साथ इन सीन्स को दोबारा शूट किया जाए। कहा जा रहा है कि अभी ज्यादातर लोग इस बात पर सहमत हुए है कि संजय दत्त द्वारा शूट किए गए सीन्स को फिल्म में ही रखा जाए और कहानी को थोड़ा बदला जाए। बता दें कि अभी तक कुछ भी फाइनल नही किया गया हैं।

बता दें कि फिल्म वेलकम टू द जंगल में आपको कई स्टार्स देखने को मिलेंगे। संजय दत्त, अक्षय कुमार, जैकलीन, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी जैसे कोई और भी बेहतरीन कलाकार आपको फिल्म में नज़र आएंगे। वहीँ फिल्म बड़े पर्दे पर इस साल क्रिसमस के मौके पार रिलीज़ की जाएगी।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content