“उल्टा चोर कोतवाल को डांटे”- वित्त मंत्री ने राहुल के बयानों पर किया पलटवार

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावों को लेकर सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही हैं। एक तरफ चुनावों में किसी की जीत किस पार्टी का इस बार सत्ता में बोल बोलै होगा। इसको लेकर वैसे नेताओं में सरदर्दी बढ़ी हुई हैं और दूसरी तरफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी नेताओं को मुश्किलों में डाल देता हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावों को लेकर सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही हैं। एक तरफ चुनावों में किसी की जीत किस पार्टी का इस बार सत्ता में बोल बोलै होगा। इसको लेकर वैसे नेताओं में सरदर्दी बढ़ी हुई हैं और दूसरी तरफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी नेताओं को मुश्किलों में डाल देता हैं। आज की ये खबर भी इसी सिलसिले से जुडी हैं। बुधवार 8 मई 2024 को सुबह-सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के हमले का जवाब देने के लिए उन्हें आगे आना पड़ा। प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को लेकर राहुल गाँधी ने भाजपा पर तंज कसा था जिसको लेकर अब वित्तय मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गाँधी को करारा जवाब दिया हैं।

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गाँधी का जवाब देते हुए सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि,”कांग्रेस और राहुल गाँधी लगातार ये आरोप लहगा रहे है कि मौजूदा सरकार पब्लिक सेक्टर की कंपनियों को खत्म कर रही हैं और वे सभी बुरी अवस्था में हैं। उन्होंने कहा कि राहुल का ये बयान उल्टा चोर कोतवाल को डांटे का जीता जागता उदहारण हैं क्योंकि हकीकत कुछ और है।”

इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स समेत दूसरे पीएसयू की अनदेखी कर रही थी लेकिन मोदी सरकार के नेतृत्व में इनका कार्यकलाप हो चूका हैं। इन कंपनियों को ऑपरेशनल आज़ादी दी गई हैं, इनमे प्रोफेशनलिज्म कल्चर आया हैं और कैपिटल एक्सपेंडिचर फोकस देने के चलते इन कंपनियों के स्टॉक्स ने जोरदार प्रदर्शन किया हैं। वित्त मंत्री ने आगे ये भी कहा कि मोदी सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर, लॉजिटिक्स पर ध्यान देने का रेलवे, पावर, सड़क, मेटल्स, कंस्ट्रक्शन, हेवी इक्वीपमेंट मैन्युफैक्चर जैसे पीएसयू कंपनियों को सीधा फायदा हुआ हैं।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content