बॉलीवुड की चमकती दुनिया से तो आप अच्छे से वाकिफ होंगे लेकिन जितनी चका-चौंद ये इंडस्ट्री है उतने ही इसमें कुछ ऐसे सच है जो किसी को नहीं पता हैं। दरअसल, आज हम आपको एक ऐसी हीरोइन के बारे में बताने जा रहा है जिसने फिल्मों में नाम कमाने से लेकर डुबाने तक में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन्होने अपने ही हाथ से अपना करियर की लंका दी थी। जिन्होंने चंकी पांडे तक को चांटा जड़ दिया था, अनिल कपूर तक को धमकाया दिया था और जब करियर चौपट हो गया तो शादी करके संभाल लिया था घर। तो कौन है वो अदाकारा चलिए जानते हैं।
फराह नाज़
फराह नाज़ जिन्होंने 80 के दशक के मध्य व 90 के दशक में कई बड़ी फिल्मों में काम किया। यहाँ तक की बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर भी किया। जो अपने बेहतरीन एक्टिंग के साथ -साथ अपने गुस्से के लिए भी इंडस्ट्री में पहचानी जाती थी
फराह ने कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में काम किया था जिसमे शामिल है फासले, पाले खान, नसीब अपना अपना, मरते दम तक, ईमानदार, दिलजला, यतीम व और भी कई। एक वक्त ऐसा भी था जब ये भी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेसेज़ में शुमार होती थी। लेकिन साथ ही इनकी नाक पर चढ़े गुस्से के लिए भी लोग इन्हे जाना करते थे। अक्सर साथ काम करने वाले कलाकारों संग इनकी लड़ाईयों की खबरें खूब आती थी।
चंकी पांडे को जड़ा था थप्पड़
साल 1989 में आई फिल्म ‘कसम वर्दी की’ में फराह, चंकी पांडे के साथ शेयर कर रही थी लेकिन उस दौरान सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि फराह ने चंकी को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, शूटिंग के दौरान चंकी पांडे ने फराह के साथ कुछ ऐसा मज़ाक कर दिया था जो उन्हें ज़रा भी पसंद नहीं आया जिससे वह अपना आपा खो बैठी थी। जिसके बाद फराह ने आव देखा ना ताव और चंकी पांडे को एक झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया। कहा जाता है कि चंकी पांडे फराह को भद्दे इशारे कर रहे थे। और बार-बार कह रहे थे,”आई एम द मैन।” फराह इसी बात पर भड़क गई थी। इस घटना के बाद इंडस्ट्री में खूब कंट्रोवर्सी हुई दोनों की दुश्मनी के चर्चे हर जगह होने लगे। यहाँ तक की फराह ने एक मैगज़ीन में इंटरव्यू के दौरान चंकी को जान से मारने की धमकी तक भी दे दी थी।
अनिल कपूर से भी भिड़ी थी फराह
ऐसे ही एक दफा फराह नाज़ अनिल कपूर से भिड़ गई थी। फराह को जब पता चला कि अनिल कपूर रखवाला फिल्म से उन्हें हटवाना चाहते हैं और उनकी जगह माधुरी दीक्षित को कास्ट कराना चाहते हैं तो उन्हें अनिल कपूर पर गुस्सा आ गया था। जिसके बाद उस वक्त की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फराह ने सबके सामने अनिल कपूर को पीटने की धमकी दे डाली थी। इतना ही नहीं, उन्होंने माधुरी तक को धमका दिया था जिसके बाद माधुरी ने खुद ही रखवाला फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
ऋषि कपूर ने दी थी सलाह
फराह नाज़ ने अपने गुस्से की वजह से खुद ही अपना करियर तबाह कर दिया था । एक वक्त के बाद फराह को फिल्मों में अच्छे रोल्स मिलने भी बंद हो गए थे और उन्हें सपोर्टिंग कैरेक्टर्स निभाने पड़े। फराह के बारे में एक ट्विट में ऋषि कपूर ने एक दफा लिखा था कि अगर फराह को अपने गुस्से पर काबू करना आता तो शायद वो फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक होती।
शादी करके संभाला अपना घर
आपको बता दें कि, फराह की छोटी बहन तबू ज़रूर फिल्म इंडस्ट्री में एक वक्त पर खूब छाई थी और आज भी वह कई बड़ी फिल्मों में नज़र आती हैं। आखिरी दफा फराह नाज़ 2005 में रिलीज़ हुई अजय देवगन और शाहिद कपूर की फिल्म शिखर में दिखी थी। फराह नाज़ ने दो शादियां की थी साल 1996 में फराह ने दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह से शादी की थी। यानि फराह दारा सिंह जी की बहू थी। दोनों का एक बेटा फतेह रंधावा है लेकिन साल 2002 में विंदू और फराह का तलाक हो गया था। अगले साल यानि 2003 में फराह ने एक्टर सुमीत सहगल से शादी करके अपना घर बसाया था।