रियासी हमले में निकला पाकिस्तान कनेक्शन, चश्मदीद गवाहों ने भी बयां किया भयवाह मंजर

जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले को लेकर हर किसी का दिल दहल गया। इस हादसे में 10 लोग भी मारे गए हैं और वहीँ अब इस हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ हैं। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में विदेशी आतंकियों की शमी होने की खबर सामने आई हैं। इस हमले को अंजाम देने के लिए भी एक स्थानीय गाइड ने ही उन विदेशी आतंकियों की मदद की हैं।

जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले को लेकर हर किसी का दिल दहल गया। इस हादसे में 10 लोग भी मारे गए हैं और वहीँ अब इस हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ हैं। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में विदेशी आतंकियों की शमी होने की खबर सामने आई हैं। इस हमले को अंजाम देने के लिए भी एक स्थानीय गाइड ने ही उन विदेशी आतंकियों की मदद की हैं। सूत्रों के मुताबिक रियासी में हुए आतंकी हमले में चार विदेशी दहशतगर्द और उनका एक स्थानीय गाइड या ओजीडब्ल्यू शामिल थे। चार आंतकियो में से दो ने सड़क पर घात लगाकर बस पर गोलियां बरसाई। इस दौरान जंगल में छिपे बाकी के दो आतंकियों ने हमलावरों को कवर फायर दिया। स्थानीय गाइड ने हमले के बाद आतंकियों को जंगल में छिपाने में भी मदद की। जाँच में यह पता चला कि आतंकी 10 से 12 मिनट तक हमले वाली जगह रहे और बस के खाई में गिरने के बाद भी उस पर फायरिंग करते रहे।

आपको बता दें कि इस हमले में जिन विदेशी आतंकियों का जिक्र हो रहा हैं वो और कोई नहीं पाकिस्तान के आंतकी बताए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी एलओसी पार करके भारत में कई बार दाखिल हो चुके हैं और दहसत का माहौल बना चुके हैं। पाकिस्तान इससे पहले अपनी जमीन पर पल रहे आंतकवादियों को भारत के अंदर भेज चूका हैं जिसकी पुस्टि हमले में मरने वाले आतंकियों के सामने से हुई है और खबरें यही है कि इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं।

इस हमले में जो लोग जीवत बच गए थे उन चश्मदीद गवाहों ने उस भयावह मंजर का जिक्र करते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि बस पर लगातार गोलियां चलाई जा रही थी इसके बाद ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया और वह खाई में जा गिरी। वहीँ दूसरे व्यक्ति ने बताया कि उसने लाल रंग का मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोली चलाते हुए देखा था। एक अन्य घायल तीर्थयात्री ने बताया कि हमे शाम चार बजे निकलना था लेकिन बस शाम साढ़े पांच बजे निकली और अचानक से ही बस पर गोलीबारी शुरू हो गई।

Share the Post:

Related Posts

Skip to content